सम्मानित शिक्षक साथियों
जैसा कि आपको विदित है जिस दिन से शिक्षकों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी हुई हैं उसी दिन से GSTA उन सभी साथियों, जिनके ट्रांसफर HOS ने कर दिये, के ट्रांसफर रुकवाने और ट्रांसफर पालिसी में बदलाव के लिए सतत रूप से प्रयासरत है।
GSTA प्रतिनिधि स्पेशल डायरेक्टर मैडम रंजना देसवाल जी से मिले। उन्होंने इस मामले में उचित कार्यवाही का भरोसा दिया था।
साथियों जैसे ही हमारे डायरेक्टर श्री संजय गोयल जी ने जॉइन किया, श्री सी पी सिंह जी के नेतृत्व में GSTA प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला, उनका स्वागत किया तथा उसके सामने यह बात रखी कि बिना किसी कारण 179 शिक्षक साथियों के ट्रांसफर HOS द्वारा कर दिए गए हैं।
उन्होंने इस बात का संज्ञान लेते हुए कहा कि स्थांतरण करने का अधिकार विभाग के उच्चतम अधिकारी के पास होना चाहिए।
यदि कोई इस प्रकार का मामला है भी तो HOS उसे विभाग के पास फ़ाइल बनाकर भेजे। फिर अंतिम फैसला विभाग ले। क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी विरोध किया। इन दोनों मुद्दों पर सकारात्मक बात हुई और परिणाम भी सकारात्मक आने की आशा है।
साथियों GSTA को शिक्षक के साथ होने वाले अन्याय पर बहुत पीड़ा होती है। हम अपने साथियों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। और हमेशा सेवा करने में अग्रणी रहेंगे।
टीम GSTA
दिल्ली
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !