आदरणीय शिक्षक साथियों
जिस दिन से शिक्षा निदेशालय द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण की सूचियाँ जारी की आपके द्वारा चुनी गई GSTA हरकत में आई और
विभाग द्वारा निराधार, तुगलकी एवं गैर लोकतांत्रिक नीति अपनाते हुए जिन 179 अध्यापक साथियों के स्थानांतरण किये उनका विरोध करते हुए त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी थी।
शिक्षा निदेशालय को कड़े शब्दों में उसी दिन पत्र लिखा गया एवं पूरी केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा अधिकारियों से टेबल टॉक की गयी।
साथियों आपकी GSTA ने, आज छुट्टी के दिन भी पूरी GSTA कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमें कई अहम् फैसले लिए गए, जिन पर आज से ही कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
कल ही पुराना सचिवालय में GSTA के सभी पदाधिकारी जाकर इन स्थानांतरणों को रोकने के लिए पुरजोर दवाब बनाएंगे पुनः पत्र सौंपा जाएगा एवं इस विषय पर मज़बूती से अपना पक्ष रखा जायेगा।
कल ही माननीय उप राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर इस आदेश को वापिस करवाने की पुरजोर कोशिश की जायेगी।
यदि बातों से कोई हल नहीं निकला तो GSTA कल से ही शिक्षक समाज को साथ लेकर चॉक डाउन करेगी, धरना देगी एवं भूख हड़ताल करेगी। धरने का नोटिस कल ही विभाग को दे दिया जायेगा।
साथियों GSTA आपके द्वारा चुना हुआ एवं मान्यताप्राप्त संगठन है। GSTA ने आपके हक़ की लड़ाई लड़ने में कोई कसर ना छोड़ी है ना ही छोड़ेगा ।
आपका अपना
होशियार सिंह
सदस्य, GSTA
एवं समस्त GSTA कार्यकारिणी
दिल्ली
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !