शिक्षक न्याय मंच” के प्रतिनिधि मंडल ने आज माननीय “मनीष सिसोदिया जी” उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री दिल्ली सरकार से शिक्षकों की परेशानियों के विषय मे मुलाकात।
🇮🇳 *शिक्षक न्याय मंच रजि*🇮🇳
========================
*प्रेस विज्ञप्ति*
*“शिक्षक न्याय मंच” का प्रतिनिधि मंडल आज “डॉ प्रदीप डागर” की अध्यक्षता में माननीय “मनीष सिसोदिया जी” उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री दिल्ली सरकार से शिक्षकों के निम्नलिखित मुद्दों के विषय में मिला।*
*(1) PRT से TGT पदोन्नति सूची जल्द जारी करवाई जाए।*
*(2) शिक्षकों की वार्षिक स्थानांतरण लिस्ट जल्द जारी करवाई जाए ताकि surplus शिक्षकों को मई एवम् जून माह के वेतन का भुगतान हो सके।*
*(3) GSTA के चुनाव जल्द करवाने संबंधी आदेश जारी करवाएँ जाए।*
*(4) MCD शिक्षकों को नियमित वेतन एवम् एरियर भुगतान की व्यवस्था करवाए जाने की माँग की।*
*महासचिव “अमित मरिचि” ने “मिशन बुनियाद” में शिक्षकों की निष्ठा और परिश्रम के बारे में सिसोदिया जी को अवगत कराया।*
*CBSE में सरकारी स्कूलो के उत्तम परिणाम में छात्रों-शिक्षकों के संयुक्त परिश्रम के विषय में “वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव” ने मंत्री जी को बताया।* *”सुरेन्द्र सिंह कार्यालय सचिव”, “डॉ मितिलेश मिश्र” ,”प्रदीप गहलावत”, “विजय पाँचाल”,”रवींद्र मालिक”,”समय सिंह मीना” ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु सुझाव दिए।*
*संयोजक “हरिओम् दलाल” ने बताया कि मंत्री जी ने शिक्षकों के योगदान की प्रशंसा एवम् धन्यवाद दिया।*
*इस अवसर पर “शिक्षक न्याय मंच (MCD WING)”अध्यक्ष “कुलदीप खत्री” एवम् “संजय चौहान” ने MCD शिक्षकों के वेतन भुगतान के साथ रोहिणी ज़ोन ने शिक्षकों के निलम्बन के मुद्दे एवम् निगम शिक्षकों की माँगो को रखा।*
*इस प्रतिनिधि मण्डल में संजय त्यागी,धर्मेन्द्र धनखड,विनोद यादव,राहुल गौतम, महेश कुमार,अर्चना दुआ,गरिमा सैनी,बीरबल बुनकर,रवि मान,संदीप कौशिक,अमित पाठक,परमजीत जून,देवेंद्र पोरिया आदि उपस्थित थे।*
*प्रवक्ता (शिक्षक न्याय मंच)*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !