दिल्ली अध्यापक परिषद माननीय विधायक श्री मदनलाल जी द्वारा विधानसभा में शिक्षकों के छठे वेतनमान से सम्बंधित परिषद की तर्कसंगत मांग उठाने पर हार्दिक अभिनंदन।
दिल्ली अध्यापक परिषद द्वारा वर्ष 2008 से छठे पे कमीशन की संस्तुतियों/अनुशंसाओं को विधिवत लागू करने की मांग जिसमें प्राइमरी अध्यापक को 16290, टीजीटी को 18460 तथा पीजीटी को 18750 बन्चिंग सहित दिए जाने का सतत प्रयास, जिसमें शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों,शिक्षा निदेशक, शिक्षा सचिव,मुख्य सचिव (दिल्ली), शिक्षामंत्री (दिल्ली), मानव संसाधन मंत्रालय तथा वित्त मंत्रालय (केंद्र सरकार) को मांगपत्र देना एवं आमने-सामने बैठकर बातचीत आदि शामिल हैं।
दिल्ली अध्यापक परिषद द्वारा पूर्व में भी विधायक श्री साहब सिंह चौहान जी के द्वारा परिषद के प्रयासों से विधानसभा में अध्यापकों के विधिवत वेतनमानों पर प्रश्न उठवाए,जिनका तात्कालीन शिक्षामंत्री श्रीमती किरण वालिया जी ने आश्वासन दिया था। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा दिनांक 27-09-2017 को शिक्षा निदेशक के नाम अध्यापकों के वेतन से संबंधित पत्र जारी करवाया।
दिनांक 7.6.2018 को विधायक श्रीमान मदन लाल जी ने विधानसभा में शिक्षकों के छठे वेतनमान से सम्बंधित परिषद की तर्कसंगत मांगों, प्राइमरी अध्यापक को 16290, टीजीटी को 18460 तथा पीजीटी को 18750 को लागू करने की पुरजोर मांग की, उन्होंने कहा कि जब अन्य कैडर में यह लागू है तो शिक्षकों के लिए भी तुरन्त लागू किया जाए। दिल्ली अध्यापक परिषद माननीय विधायक श्री मदनलाल जी का हार्दिक अभिनंदन करती है। परिषद इस मांग के लिए सदैव जागरूक एवं क्रियान्वित रही है।
दिल्ली अध्यापक परिषद एक बार पुनः विधायक श्रीमान मदनलाल जी को साधुवाद देते हुए दिल्ली सरकार से मांग करती है कि शिक्षकों के रोष को देखते हुए इसे तुरंत लागू करे।
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !