अध्यापक शक्ति मंच ने 17140 का आदेश पारित करवा कर शिक्षकों के लिए इतिहास रचा।
*अध्यापक शक्ति मंच ( रजि.)*
*साथियों . 🙏🏻सादर नमस्कार🙏🏻
आज का दिन केवल दिल्ली के ही नही अपितु संपूर्ण भारत के शिक्षकों के लिए ऐतिहासिक दिन है । अध्यापक शक्ति मंच के उपाध्यक्ष भाई सोमवीर राणा और उनके साथियों ने शिक्षकों के अधिकार की जंग व्यक्तिगत रूप से लड़ी और जीत हासिल की तथा उससे केवल अपना हितसाधन न करके अध्यापक शक्ति मंच के माध्यम से सभी को लाभान्वित करवाने के संघर्ष को तार्किक परिणाम तक पहुंचा कर ही दम लिया । .
*आप सब जानते हैं कि सबसे पहले भाई सोमवीर राणा और उनके सम्मानित साथियों ने अन्यायपूर्ण व्ववस्था माननिय कैट से लेकर सर्वोच्च नयायलय तक की लड़ाई जीती ।*
*इसी बीच GSTA के निवर्तमान अध्यक्ष के शिक्षक विरोधी निर्णयों पर मौन रवेये के कारण अध्यापक शक्ति मंच का गठन किया गया और निर्णय लिया गया कि भाई सोमवीर राणा के निर्णय का लाभ सभी शिक्षकों को मिले इसके लिए अध्यापक शक्ति मंच जनरल आर्डर के लिए माननीय उच्च न्यायालय मे जनहित याचिका दायर करेगा ।*
*इसी याचिका पर माननीय न्यायालय ने सरकार को तीन महीने के अंदर सभी को समान रूप से न्यूनतम वेतन मान 17140 जारी करने व अगले तीन माह में एरियर के भुगतान के आदेश दिया । समय सीमा बीतने पर भी विभाग ने आदेश जारी नही किया तो अध्यापक शक्ति मंच ने अवमानना याचिका दायर की और माननीय न्यायालय ने चार सप्ताह के अंदर आदेश जारी किए जाने का फैसला सुनाया ।*
*साथियों इस संदर्भ मे जितनी भी बातें यहां लिखी गई हैं पूर्ण रूप से प्रमाणिक हैं , परन्तु अब कुछ अन्य तथाकथित शिक्षक हितैषी संगठन, शिक्षक साथियों को मूर्ख समझ श्रेय लेने की दौड़ में होड़ लगा रहे हैं ।।
अध्यापक शक्ति मंच जल्दी से जल्दी एरियर भुगतान के आर्डर करवाने और न्यूनतम वेतन मान का इस प्रकार का लाभ सभी श्रेणी के शिक्षकों को दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्दी ही इसकी शुरुआत की जाएगी ।
आप सभी के सहयोग और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद 🙏🏻 🙏🏻
विनीत:-
वीरेंद्र डबास (अध्यक्ष)
राजेंद्र यादव (महासचिव)
सोमवीर राणा (उपाध्यक्ष)
उमेश शर्मा (कोषाध्यक्ष)
अनिल अरोड़ा (विधिक सलाहकार )
और संपूर्ण अध्यापक शक्ति मंच परिवार*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !