*छठे पे कमीशन के आधार पर 01.01.2006 से पूर्व के शिक्षकों के सही वेतनमान निर्धारण में शिक्षकों की बड़ी जीत।*
Delhi Government के Finance Department द्वारा, दिल्ली अध्यापक परिषद के केस नं (2843/2011 ; 2842/2011 ;2835/2011) के आधार पर , सोमवीर राणा केस में सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय दिया, परिषद द्वारा लगातार MHRD व Finance के अलावा DOE में follow up करने का लाभ मिला और 17140 का एक general order इसके सम्बन्ध में हो गया। सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई।
दिल्ली अध्यापक परिषद का 16290,18460, व 18750 के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
जयभगवान गोयल
पहली 17140/-जीत की शुभकामनाएं।।
दूसरी 18460/- के लिए अभी हम लगे हुए हैं।।
17140/- का जनरल आर्डर पास हो गया है।।
दिल्ली के समस्त "टीजीटी "अध्यापकों को "दिल्ली अध्यापक परिषद" द्वारा लड़े गए 17140/- के केस में बहुत बहुत शुभकामनाएं।
स्नेहिल मित्रों, नवम्बर 2015 में CAT में मेरे नाम अनिल कुमार, सुरहेड़ा (अनिल भारती) और सूर्य देव राणा के नाम से "दिल्ली अध्यापक परिषद" ने दो केस इस सम्बंध में जीते थे।
मेरा केस था,
2835/2011, अनिल कुमार का, 2006 के बाद प्रमोट हुए अध्यापकों का।
सूर्यदेव राणा जी का केस था, 2842/2011, 2006 से पहले प्रमोट हुए अध्यापकों का ।
"दिल्ली अध्यापक परिषद", सभी अध्यापक बहनों और भाइयों का सहयोग देने के लिए, विशिष्ट धन्यवाद करती है, और आशा करती है कि आगे भी आपका सहयोग मिलता रहेगा।
🕉🙏🚩 भारत माता की जय।
राष्ट्रपुत्र भारती
8178820373, 9212541986
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !