SFTC की GSTA से मांग MACP केस में VERY GOOD के स्थान GOOD पर ONE TIME रिलीफ के लिये जनरल आर्डर करवाये।
*सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि.)*
*दिल्ली प्रदेश*
*----------------🚩----------------*
सम्मानित शिक्षक भाईयों/बहनों
सादर अभिवादन।
*सर्व प्रथम SFTC परिवार सभी शिक्षकों को भगवान बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर अनन्त शुभकामनाएं प्रेषित करता है।*
बँधुओ!
आज वर्तमान GSTA की अकर्मण्यता और सुप्तावस्था के कारण सैकड़ों शिक्षकों को MACP के लाभ से वँचित होना पड रहा है। वर्ष 2016-17 मे शिक्षकों की ACR मे दिये गये बैच मार्क Good की वजह से उनकी MACP की फाईलें डीडीई(जोन) के कार्यालयों से वापिस की जा रही हैं। क्योंकि 7th CPC ने ACR मे बैच मार्क very good होने का प्रावधान कर दिया है।
*SFTC* वर्तमान GSTA से मांग करती है कि उपरोक्त समस्या के सन्दर्भ मे एक कॉमन ऑर्डर जारी कराये जिसके अन्तर्गत सक्षम अधिकारी ACRs मे दर्ज बैच मार्क Good के स्थान पर Very Good upgrade कर सके और शिक्षकों को MACP के लाभ से वँचित न होना पडे।
आपको याद दिला दें कि आपकी पूर्व GSTA (SFTC) के सतत् सँघर्ष व प्रयासों से ही दिल्ली के शिक्षकों को सन् 2003 मे ACP का लाभ मिला था।इस लाभ की वजह से ही 6th CPC मे MACP का लाभ मिल रहा है।
वर्तमान GSTA ने अभी तक 7th CPC द्वारा अनुशँसित की गई *EL* को भी लागू नहीं कराया है और न वेतन विसंगति की समस्या का निराकरण कराया है।इससे शिक्षकों मे भारी आक्रोश व रोष है।आज दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के शिक्षक भारी तनाव, भय और बेचैनी के वातावरण मे कार्य कर रहे हैं। क्योकि उन्हें अत्यधिक व अनावश्यक कार्य के बोझ से मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से ग्रसित होना पड रहा है।
शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिये वर्तमान GSTA को अहम मुक्त होकर पूर्व GSTA (SFTC) के अनुभवी शिक्षक नेताओं से वार्ता करके समयबद्ध नीति बनाकर उपरोक्त सभी समस्याओं के निराकरण के लिये आगे आना चाहिए।
*जयशिक्षक* 🚩 *जय दिल्ली*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !