समस्त G.S.T.A हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहेगी और भविष्य में शिक्षक की हर समस्या का समाधान करने के लिए डट कर सामना करेगी।
समसत शिक्षक भाई बहनों को नमस्कार
साथियों जुलाई 2014 को (जी.एस. टी.ए. )को शिक्षकों ने बारह साल के बाद हुए चुनाव मे बडे बहुमत से जिताया था । इससे पहले 2002 मे चुनाव हुआ था उस दौरान (जी.एस. टी.ए ) की कहीं भी कोई र्चचा तक नही होती थी लेकिन साथियों र्वतमान (जी.एस. टी.ए ) को तीन साल हुए हैं प्रत्येक शिक्षक, शिक्षा विभाग,दिल्ली सरकार व शोशल मिडिया मे र्चचित रहती है ।
इन बातों से सिद्ध होता है कि (जी.एस. टी.ए ) के समस्त पताधिकारी गढ जनसेवक बनकर शिक्षकों की समस्या का समाधान बड़ी ऊर्जा व संघर्ष के साथ करते है।
सन 1954 के बाद अब तक की सबसे शक्तिशाली (जी.एस. टी.ए ) मानी जाती है ऐसा समस्त शिक्षको का मानना है क्योंकि र्वतमान (जी.एस. टी.ए ) शिक्षको के कार्य करने मे विशवास रखती है न की किसी की अलोचना करने लेकिन विपक्षी शिक्षक ग्रुप आलोचना मे वशवास रखते है न की कार्य करने मे इसलिए (जी.एस. टी.ए ) के समस्त पदाधिकारियों का मानना है की निडर होकर बडी निष्ठा ऊर्जा व समर्पण भावना से शिक्षको की सेवा करते रहे है, कर रहे है व करते रहेंगे।
वृतमान (जी.एस. टी.ए ) ने ये ठाना है लोगों को अपनाना है शिक्षको के कार्यों को निडर होकर पूरा कराना हैं
वृतमान (जी.एस. टी.ए ) ने तीन साल के अंतराल मे शिक्षको के निम्न कार्य कराए व कुछ अभी पाईप लाईन मे है जो शीघ्र ही करा दिए जाएंगे।
1* जून माह का टी.ए. दिलवाया।
2* डिसपेंसरी से रैफरल सिसटम खतम करवाया।
3* छुट्टियों मे स्कूल बुलाने पर spl_ ELकी जगह EL देने के आर्डर कराए।
4* फ्राइडे का एक घंटा बड़ा हुआ टाइम वापस करवाया ।
5* पांच साल तक एक स्कूल में होने पर सभी शिक्षकों के दूसरे स्कूल में ट्रांसफर करने के तुगलकी आदेश को वापस कराया ।
6* न्यू अशोक नगर की प्रिंसिपल जो शिक्षको व छात्रो का उत्पीड़न करने वाली प्रिंसिपल का उस विधालय से दूसरे विद्यालय में ट्रांसफर करवाया ।
7* ट्रांसफर पालिसी में व्याप्त भरस्टाचार को खत्म करके उनके घर के पास पोस्टिंग दिलवाई।
8* काफी समय से रुकी हुई PGT से वाइस प्रिसिंपल की प्रमोशन लिस्ट निकलवाई।
9* TGT से PGT के प्रमोशन के लिए लिस्ट तैयार करवाई ।
10* PRT से TGT के लिए लिस्ट तैयार करवाई जा रही है।
11* काफी समय से रुकी हुई PET से PGT फिजिकल एडुकेशन प्रोमोशन लिस्ट तैयार करवाई।
12* स्कूलों में कंप्यूटर टीचर की कमी को पूरा करने के लिए DSSB के द्वारा कंप्यूटर टीचर की
शीघ्र पोस्टिंग करने का प्रयास जारी।
13* विद्यालय के शिक्षड कार्य को शुचारु रूप से चलाने के लिय गेस्ट टीचर को स्कूल में डिप्लॉयट कराना।
14* शिक्षा विभाग में शिक्षको के खाली पड़े पदों को रेगुलर बेस पर भरने का प्रयास जारी रखना।
15* शिक्षको की वेतन विसंगती के संधर्ब में स्टेट HRD मिनिस्टर से मिलकर वेतन विसंगती दूर कराने का प्रयास किया।
16* छात्र द्वारा श्री मुकेश की हत्या करने पर सरकार से एक करोड़ का मुआवजा दिलवाया तथा उस स्कूल का नाम शहीद मुकेश रखवाने के लिए सरकार को पत्र लिखा।
17* नूर नगर स्कूल में एक शिक्षक के साथ स्कूल के अंदर मार पीट करने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी करवाई कराई।
18* एम्प्लॉई चार्टर विभाग द्वारा बनवाने का प्रयास जारी।
19* CMहाउस ,शिक्षा निदेशालय पर धरना देकर दिल्ली के शिक्षको की आवाज को बुलंद किया।
।
।
।
साथियो आप ने जिस G.S.T.A को तीन साल पहले चुना था वह निरंतर आपकी सेवा पूरी निष्ठा समर्पण व ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है। जो वोट आपने दिया था उसके मूल्य को चुकाने के लिए पूरे समर्पण के साथ शिक्षको की सेवा कर रही है व करती रहेगी व आने वाले समय में शिक्षको की हर समस्या का समाधान करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ आगे रहेगी न कही झुकेगी न कही रुकेगी ।
आपके वोट के ऋण को पूरी तरह से चुकायेगी जिसके लिए समस्त G.S.T.A हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहेगी और भविष्य में शिक्षक की हर समस्या का समाधान करने के लिए डट कर सामना करेगी।
।
।
।
।
आपकी_सेवा_में
समस्त_G.S.T.A
आपका _विनीत
"एस.पी.गौतम"
{ एम.एस.सी , एम.ए, एम.एड, एल.एल.बी }
[ सचिव जी.एस.टी.ए दिल्ली ]
।
।
।
#जो भरा नही भावो से,बहती जिसमे रसधार नही।
वो हिरदय नही पत्थर है,जिसके दिल मे शिक्षकों के लिए प्यार नही।।
।
।
शिक्षक एकता जिंदाबाद शिक्षक एकता जिंदाबाद
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !