*सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि.)*
*दिल्ली प्रदेश*
--------------------------------
कमजोर जी.एस.टी.ए.की नाकामियो का शिक्षक भुगत रहे है विपरीत परिणाम ----- SFTC
शिक्षा निदेशालय के आदेश संख्या DE.23(3)/sch. br./2018-19/54 दिनाँक ०९/०१/२०१८ को आये सर्कुलर मे RTE Act -2009 का हवाला देकर शैक्षिक सत्र 2018-19 मे ग्रीष्मावकाश मे विद्यालय 30 जून तक बंद करने के आदेश दिए गये है। इस तुगलकी आदेश से हमारे मेहनती और लगनशील शिक्षको को जून माह का टी.ए. नही मिल पाएगा।वर्तमान जी.एस.टी.ए.की नाकामी के कारण हजारो शिक्षको को आर्थिक नुकसान झेलना पडेगा।
SFTC का शिक्षक हित मे सुझाव है कि केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर विद्यालय 25 जून से खोले जाने चाहिये और शिक्षक व छात्र दोनो की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिये। जिससे RTE Act-2009 के तहत 220 दिन विद्यालय खुलने का प्रावधान भी पूर्ण हो जायेगा और शिक्षको का आर्थिक नुकसान होने से बच जायेगा तथा शरद् कालीन अवकाश व आर.एच. मे हो रही कटौती भी नही करनी पडेगी।
लेकिन हमारी वर्तमान जी.एस.टी.ए. आपसी कलह व मनभेदो के चलते शिक्षको का लगातार अहित करा रही है। राज्य सरकार व शिक्षा अधिकारियो से वार्ता करने मे असफल ही सिद्ध हो रही है।
SFTC शिक्षक हित मे वर्तमान जी.एस.टी.ए. से माँग करती है कि वह आपसी मतभेदो को भुलाकर शिक्षको के कल्याण के लिए कार्य करे या इस्तीफा देकर चुनाव कराये।
*जय शिक्षक* *जय दिल्ली*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !