जबसे हमारी वर्तमान GSTA ने शिक्षकों के हितों की रक्षा करने का कार्यभार संभाला है तभी से शिक्षा विभाग शिक्षकों के द्वितीय शनिवार के अवकाश पर नये-नये बहाने के आविष्कार कर निरंतर कैची चला रहा है।
*🚩सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज🚩*
*दिल्ली प्रदेश*
*----------------------------------*
सम्मानित साथियों
सादर प्रणाम
आपको स्मरण करा दें कि आपकी तत्कालीन GSTA (SFTC) ने सन् 1994 मे तत्कालीन राज्य सरकार से द्वितीय शनिवार के अवकाश के आदेश पारित कराये थे। तब से लेकर सन् 2014 तक उपरोक्त अवकाश अनवरत जारी रहा है। लेकिन जबसे हमारी वर्तमान GSTA ने शिक्षकों के हितों की रक्षा करने का कार्यभार संभाला है तभी से शिक्षा विभाग शिक्षकों के द्वितीय शनिवार के अवकाश पर नये-नये बहाने के आविष्कार कर निरंतर कैची चला रहा है।
हमारी वर्तमान GSTA निष्क्रिय,अचेतन और अकर्मण्य होकर केवल और केवल अपने निजी हितों को ही तरजीह दे रही है।शिक्षक हितों की बात करने मे तो मानो उसे साँप सूँघ जाता है।
इस बार वर्तमान GSTA की लापरवाही के कारण विद्यालय 30 जून तक बंद रहेंगे।परिणामस्वरूप शिक्षकों को जून माह का TA न मिल पाने के कारण आर्थिक नुकसान भी सहना पडेगा।
हमारी वर्तमान GSTA अभी तक 7th CPC द्वारा की गई EL की अनुशंसा को MHRD से समर्थित नहीं करा पाई है।
हमारी वर्तमान GSTA अभी तक DGEHS से न तो cashless सुविधा मुहैया करा पाई है और न ही NA का प्रावधान समाप्त करा पाई है।
भाईयों/बहनों, समय आ गया है कि अब आप बहुत ही सोच समझकर,नापतौल कर और विगत कार्यों को देखकर शिक्षकों के हितों की रक्षा करने वाले शिक्षकसंगठन को ही चुनकर शिक्षकों के गरिमामयी इतिहास को कायम रखने मे तार्किक रूप से सक्षम,व्यवहार कुशल एवं अनुभवी पदाधिकारियों को ही शिक्षक सेवा का अवसर प्रदान करें।
*जय शिक्षक* 🇮🇳 *जय दिल्ली*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !