जो अपनी मातृ संस्था का नहीं हुआ वो आपका कैसे हो सकता है - GSTA प्रधान का टीचर्स के नाम संदेश।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सम्मानित शिक्षक साथियों
सादर अभिवादन 🙏एवं गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं💐💐💐
*************************
साथियों बीते कुछ दिनों से GSTA की आम सभा करने की खबर कुछ व्यक्तियों के द्वारा फैलाई जा रही है। साथियो आपने GSTA की कार्यकारिणी को चुनकर भेजा और GSTA के हर पदाधिकारी के कार्यों की स्पष्ट व्याख्या GSTA के संविधान में की गई है। चुनी हुई GSTA का कार्यकाल पूरा होने पर GSTA के प्रधान की अनुमति से आम सभा बुलाई जाती है। लेकिन जिस आम सभा का जिक्र शिक्षक समाज को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है वह उन व्यक्तियों का अनाधिकृत प्रयास है जो मातृ संस्था GSTA से सम्बन्ध नहीं रखते।
ज्ञात हो कि GSTA केंद्रीय कार्यकारिणी के 12 सदस्यों में से 10 ने पूर्ण बहुमत और संविधान के नियमो का पालन करते हुए उनको, उनके पदों की शक्तियों से वंचित कर दिया था । श्री अजयवीर यादव और श्री राजबीर छिकारा को उनकी शिक्षक विरोधी गतिविधियों और गैर निर्वाचित लोगों के साथ मिलकर मातृ संस्था GSTA को कमजोर करने के प्रयासों के कारण इस कार्यवाही का सामना करना पड़ा ।
उसी प्रवृति का प्रदर्शन ये आम सभा बुलाने का असफल प्रयास है। ये लोग अपनी राजनैतिक स्वार्थसिद्धि में इतने अंधे हो चुके हैं कि GSTA के संविधान का पालन तो छोड़िए शिक्षक समाज का सम्मान करना भी भूल चुके हैं। इन लोगों ने अपने आप को GSTA से बड़ा माना और अब अपने आप को शिक्षक समाज से बड़ा मान रहे हैं। आप सभी इनके द्वारा प्रसारित संदेशों से इस बात का अंदाज़ा जरूर लगा रहे होंगे की ये लोग किसी अन्य समूह के बैनर तले अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं। हम आपसे निवेदन करते हैं कि "जो अपनी मातृ संस्था का नहीं हुआ वो आपका कैसे हो सकता है" आप इस पर जरूर विचार करेंगे। और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस तरह के लोगो की मंशा को पहचानते हुए गुमराह करने वाली बातो पर ध्यान नहीं देंगे और समय आने पर मुँह तोड़ जवाब देंगे। GSTA प्रधान श्री सी पी सिंह ,उनकी केंद्रीय कार्यकारिणी और सभी जिलों की कार्यकारिणी अपनी पूर्ण सत्यनिष्ठा और मेहनत से शिक्षक हित में कार्य कर रहे हैं।
अभी 17140, EL और ACR में Benchmark GOOD से VERY GOOD करवाने के मुद्दे में बड़ी कामयाबी के लिए GSTA ने अपना ध्यान अर्जुन की तरह, इन लक्ष्यों की तरफ लगा रखा है।
जहां तक GSTA के चुनाव की बात है वे अपने तय समय पर पूरी संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए होंगे। वर्तमान संविधान के अनुसार GSTA का कार्यकाल 5 वर्ष है।
अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा GSTA लैटर हेड के दुरूपयोग के खिलाफ भी GSTA अग्रिम कार्यवाही करेगी
अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा GSTA लैटर हेड के दुरूपयोग के खिलाफ भी GSTA अग्रिम कार्यवाही करेगी
*वतन पर शहीद होने वाले हमारे बहादुर जवानों को नमन करते हुए एवं उनकी कुरबानी को सलाम करते हुए एक बार पुनः गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं सहित*
आपकी सेवा में
समस्त GSTA टीम
दिल्ली
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !