GSTA की अगुवाई में 17/01/18 को सर्वदलीय सभा का आयोजन -वेतन निर्धारण, EL के आदेश व GSTA चुनाव जैसे मुख्य मुद्दों पर चर्चा
सम्मानित साथियों
नमस्कार
- तय समय के अनुसार GSTA की अगुवाई में 17/01/18 को सर्वदलीय सभा का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता श्री जी पी रावल जी ने की संचालन अजय वीर यादव महासचिव द्वारा किया गया। सभा में वेतन निर्धारण, EL के आदेश व GSTA चुनाव जैसे मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई। वेतन निर्धारण के संबंध में दास्तान की ओर से बताया गया कि माननीय शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी के आदेशानुसार 18460 को फाईल शिक्षा निदेशालय में उच्चाधिकारियों के कार्यलयों के विधि अनुसार उचित कार्यवाही हेतु अगासित है। वही सभा की समाप्ति के दौरान अध्यापक शक्ति मंच की ओर से बताया गया कि उन्होंने जो 17140 के श्री सोमवीर राणा जी के वेतन निर्धारण आदेश के उपरांत सभी साथियों को इसका लाभ दिलाने हेतु एक जन हित याचिका दायर की थी उसमें कल ही माननीय उच्च न्यायालय ने जनरल ऑर्डर करने के आदेश शिक्षा विभाग को कर दिये हे ,इस पर सभी ने अध्यापक शक्ति मंच का धन्यवाद किया। EL के आदेश हेतु GSTA द्वारा DOPT में किये गए पत्र व्यवहार पर की गई कार्यवाही की जानकारी लेकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । GSTA चुनाव हेतु चुनाव का कार्यक्रम तय किया गया तथा तय कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराने हेतु शिक्षा निदेशक व माननीय शिक्षा मंत्री को सभी दलों के पदाधिकारी मिलकर ज्ञापन सोपेंगे ।सभा में शिक्षक न्याय मंच से श्री प्रदीप डागर श्री अशोक कुमार यादव,श्री अमित मरिचि प्रगतिशील शिक्षक मंच से श्री कुलानन्द मिश्रा, श्री गजेन्द्र यादव,श्री सुरेश दास्तान से श्री विरेंदर यादव,श्रीमती शशि नागर अध्यापक शक्ति मंच से श्री राजेन्द्र यादव, श्री अनिल अरोड़ा,श्री उमेश शर्मा व जीएसटीए के विभिन्न जिलोके ज़िला सचिव व कार्यकारिणीसदस्य मौजुद रहे । वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबीर छिकार जी द्वारा सभी शिक्षक नेताओं का धन्यवाद किया गया।
राजबीर छिकारा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीएसटीए
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !