CCTV Cameras से बच्चों व शिक्षकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा - GSTA की शिक्षा मंत्री से अपील।
*सम्मानित साथियो*
*सहृदय नमस्कार*🙏
*दोस्तो पिछले कुछ दिनों से सरकार व विभाग हमारी कक्षाओं में CCTV cameras लगाने की बात कर रहा है आपने शायद देखा होगा English News Channel Times Now, Mirror Now पर हमने तथा GSTA के प्रधान श्री सी पी सिंह ने इन कैमरों का विरोध किया था तथा सरकारी स्कूलों की स्थिति का सही विवरण किया था। अब फिर हम सरकार व विभाग को बड़ी ही विनम्रता व जिम्मेदारी से बताना चाहते हैं कि दिल्ली की जनता की गाढ़ी खून-पसीने की कमाई को यूं फिजूल में बर्बाद ना करें और अगर शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम करने हैं तो आपने चुनाव के समय जो वायदे किए थे उनको याद करें और उनको पूरा करे।*
*आप भुल गये हैं तो फिर हम याद दिला देते हैं याद करें आपने कहा था कि शिक्षा विभाग की सभी पोस्टों को सरकार बनते ही तुरंत प्रभाव से भर दिया जाएगा लेकिन स्थिति जैस की तैस व ओर भी भयावह बन गई है सविभाग के बहुत सारे स्कूल बिना हैड के चल रहे हैं और लगभग 30000 शिक्षक-शिक्षिकाओं की पोस्ट खाली पड़ी हैं पहले जल्दी से जल्दी इनको भरें कैमरे की जरूरत बिल्कुल नहीं है।*
*जो शिक्षण के इलावा अध्यापक-अध्यापिकाओं से दुसरे काम करवाये जा रहे हैं उनको बन्द करें और शिक्षकों से सिर्फ ओर सिर्फ शिक्षण का कार्य करवाया जाये ये वायदा भी आपने चुनाव के दौरान किया था।*
*दिल्ली के शिक्षक-शिक्षिकाओं को पूरी तरह से सुरक्षित किया जाये हर रोज अच्छी तरह से काम करने के बावजूद भी कोई ना कोई अनहोनी होने का डर लगातार बना रहता है इस डर से शिक्षकों को निजात दिलवाई जाए ताकि वो भयमुक्त होकर अपने काम को सही से निभा सकें।*
*नो डिटंकसन पोलिसी को बन्द किया जाए और SMC को कहा जाए कि वो सभी अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाएं ताकि बच्चों के घरों में शिक्षा का माहौल बने ओर बच्चे भी पढ़ाई में ध्यान लगायें व स्कूल में अपने शिक्षकों का सहयोग करें।*
*CCTV Cameras से बच्चों व शिक्षकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा ना तो बच्चे स्वाभाविक रूप से काम कर पाएंगे और ना ही शिक्षक अच्छे से अपने काम को अंजाम दे पाएगें।*
*ये बिल्कुल अटल सत्य है कि जब हर समय आपको कोई नोटिस करता रहेगा तो आप अपने मूल स्वभाव से काम नहीं कर सकते हैं तथा हर वक्त एक चिंता बनी रहती है जिससे बच्चों को भी तनाव की समस्या हो सकती है व उनका वृद्धि और विकास का जो नियम हमने अपनी पढ़ाई के दौरान पढ़ा था वो रुक जाएगा तो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।*
*हमने पहले भी विभाग व सरकार को त्यागराज स्टेडियम में सोम त्यागी जी के सेमिनार में भी आग्रह किया था कि हमें डराओ मत....स्कूलों में परिस्थितियां हमारे अनुकूल कर दो...सब ठीक हो जाएगा फिर आपको कुछ करने की जरूरत ही नहीं है, teachers बहुत बुद्धिमान व परिश्रमी हैं तथा इन बच्चों के साथ आत्मिक रूप से जुड़ा हुआ है व इन बच्चों के लिए अद्भुत करना चाहता है....तो आप विभाग व सरकार यहां परिस्थितियां व अवस्थाएं हमारे अनुकूल कर दें....बस और कुछ भी ना करें.... फिर देखाना सब ठीक हो जाएगा....अब तो teachers चाहकर भी सही से बच्चों को नहीं पढ़ा पा रहा है और ही काम करता रहता है मतलब अपनी Salary के बिल व ministiral staff के सारे काम भी खुद ही कर रहा है क्योंकि स्कूलों में ministiral staff भी बिल्कुल नहीं है ओर ना ही स्कूलों में infrastructure है एक-एक section में लगभग 120-130 बच्चे बैठते हैं तथा इसमें भी RTE rule के साथ पूरा खिलवाड़ हो रहा है जिस पर किसी की ननजर नहीं जा रही है फिर भी शिक्षक साथियों की मेहनत से हमेंने public scl को पिछे छोड़ दिया, ये केवल ओर केवल शिक्षक भाई-बहनो की मेहनत की बदौलत हो पाया था।*
*आखिर में मन्त्री जी से फिर हमारा करबद्ध निवेदन है कि आप CCTV cameras के गलत concept को छोड़कर हमारी ऊपरलिखित एकदम जायज व सही बातों पर ध्यान करते हुए इन्हें जल्द से जल्द पूरा करें ,फिर देखना दिल्ली में जरुर एक शिक्षा क्रांति का आगाज़ हो जाएगा....जिसको सब देखकर उसका अनुसरण करेंगे।*
धन्यवाद।
विनीत/आपका
कृष्ण कुमार फोगाट
(शा. शिक्षा शिक्षक)
जीएसटीए-सदस्य
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !