🇮🇳 *शिक्षक न्याय मंच* (रजि)🇮🇳
========================
*आदरणीय मनीष सिसोदिया जी,*
*उपमुख्यमन्त्री एवम् शिक्षा मन्त्री,*
*दिल्ली सरकार।*
*विषय :- *दिल्ली सरकार के विद्यालयों के कक्षा- कक्ष में प्रस्तावित CC TV के विषय में निवेदन एवम् सुझाव पत्र।*
*महोदय,*
*आज समाचार पत्रों एवम् रेडियो के माध्यम से पता चला कि दिल्ली सरकार सभी 1030 (लगभग) सरकारी स्कूलो में LIVE CC TV लगाने की योजना है। इस सन्दर्भ में शिक्षक समाज की राय इस पत्र के माध्यम से आपके समक्ष रख रहा हूँ:-*
*(1) दिल्ली में लगभग 1030 स्कूलो में लगभग औसतन 45-50 कमरें है जिनमे “50 हज़ार” कैमरो की ज़रूरत होगी।*
*(2) लगभग हर स्कूल में सुरक्षा के मद्देनज़र सभी प्रमुख स्थानो पर पहले से ही CC TV मौजूद है।*
*(3) कक्षा - कक्ष में गुरु - शिष्य शिक्षण कार्य करते है। और यह प्रमाणित सत्य है कि शैक्षिक वातावरण प्राकृतिक एवम् मुक्त रूप से होने पर ही बेहतरीन शिक्षक-अधिगम हो सकता है। LIVE CCTV की ज़रूरत तो कारख़ानो में उत्पादन प्रक्रिया की निगरानी के लिए सही है बच्चों एवम् शिक्षकों के लिए नहीं।*
*(4) कैमरा सामने होने पर व्यवहार में बनावटीपन आ जाता है ये मानवीय स्वभाव है और ख़ास तौर पर जब आपको कोई देख रहा हो। इससे शिक्षण-अधिगम में रुकावट आएगी।*
*(5) बच्चों की सुरक्षा की चिंता आपकी सही सोच है हम भी इससे सहमत है परन्तु महोदय अपराध के आँकड़े बताते है कि बच्चों की सुरक्षा को ख़तरा स्कूलो में कक्षा कक्ष की बजाय स्कूल से बाहर अधिक है।*
*(6) निवेदन सहित सुझाव है कि जो 50 हज़ार CCTV आप कक्षा- कक्ष में लगवा रहे है उनको आप सार्वजनिक स्थानो पर लगवा देंगे तो अधिक कारगर होंगे।*
*महोदय हम शिक्षक अपने छात्रों को अपने बेटा-बेटी ही मानते है हमको भी उनकी सुरक्षा की उतनी ही फ़िक्र है जितनी आपको है*
* कृपया शिक्षकों पर विश्वास बनाए रखे।*
*धन्यवाद*
*भवदीय*
*प्रदीप डागर* *(अध्यक्ष)*
*शिक्षक न्याय मंच*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !