देखन मे छोटे लगें, घाव करें गंभीर- अध्यापकों को 17140 का केस जीत कर देने वाले ग्रुप को छोटा कह कर बदनाम कर रहें
*अध्यापक शक्ति मंच (रजि.)*
🙏🏻 *नमस्कार* 🙏🏻
आप सबको पता चल गया है कि अध्यापक शक्ति मंच की याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय ने टी जी टी शिक्षकों के लिए न्यूनतम वेतनमान 17140 के लिए दिल्ली सरकार को तीन सप्ताह के अंदर आदेश ( General Order ) जारी करने का आदेश दिया है । यह शिक्षक समाज की एक बड़ी जीत है । समस्त शिक्षक समाज पिछले लगभग दस साल से अन्याय को झेल रहे थे और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नही दे रहा था ।
*साथियों बहुत दुख कि बात है कि कुछ लोग उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षकों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं और प्रचार करने मे लगे हैं कि यह किसी भी शिक्षक संघ के* *कारण नही हुआ है , हमारा उनसे निवेदन है कि यदि आपको किसी कारण से कोर्ट का निर्णय पढने या समझने मे दिक्कत है तो किसी भी विद्वान व्यक्ति से पढवा लें कि न्यायालय ने अध्यापक शक्ति मंच की याचिका पर यह निर्णय किया है और प्रारम्भ मे न्यायालय से जीतने वाले भाई सोमवीर राणा भी अध्यापक शक्ति मंच के उपाध्यक्ष हैं । भाई सोमवीर राणा व साथियों ने या अध्यापक शक्ति मंच ने इस कार्य के लिए किसी भी शिक्षक से एक पैसा भी नही उघाया है और जिसने भी इस प्रकार का प्रयास किया है* *उसका विरोध किया है और करते रहेंगे*।साथियों अध्यापक शक्ति मंच का गठन शिक्षक हितों की आवाज उठाने के लिए ही किया गया है । जब शिक्षकों के तबादले कि तुगलकी फरमान वाली नीति बनाई गई और GSTA president इसका समर्थन करते हुए धन्यवाद किया तो अध्यापक शक्ति मंच गठित किया गया और उस नीति को रुकवाया । छुट्टियों और समय के मुद्दे पर भी मंच ने न्यायालय मे अपील की परन्तु न्यायालय ने सरकार के रुख स्पष्ट करने तक इंतजार करने की बात कहते हुए उस अपील को स्वीकार नही किया और इसके तुरंत बाद विभाग ने स्पष्टीकरण जारी कर दिया । सोमवीर राणा केस जीतने पर कई लोग पैसा इकट्ठा करने मे लग गए और इसमे असफल रहे परन्तु अध्यापक शक्ति मंच ने निस्वार्थ भाव से शिक्षकों का पक्ष कोर्ट मे रखा और नतीजा सामने है।
*अभी कोई 18460 के नाम पर तो कोई हमने पदोन्नति करवा दी कह कर शिक्षक समाज को बरगलाने का असफल प्रयास कर रहे हैं । शिक्षक जैसे प्रबुद्ध वर्ग को मूर्ख बनाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं और अध्यापक शक्ति मंच को छोटा - मोटा संगठन कह रहे हैं तो ऐसे बातों के योद्धाओं को चेताने के लिए अध्यापक शक्ति मंच के सबंध मे मुझे कवि की प्रसिद्ध पंक्तियाँ याद आ रही हैं ."....देखन मे छोटे लगें, घाव करें गंभीर।" अपने गठन के बाद बहुत कम समय मे मंच ने बड़े प्रयास किये हैं तथा सफलता प्राप्त की है।भविष्य मे भी आप सबके सहयोग से मंच शिक्षक हितों के लिए आवाज बुलंद करता रहेगा।* 🙏🏻 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 *धन्यवाद* 🙏🏻
🍁 *आपका दिन मंगलमय हो* 🍁
*राजेन्द्र यादव ( महासचिव )*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !