- जब 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है तो उसमें कहीं भी यह भेदभाव मेंन्शन नहीं होता है कि यह सिर्फ PGT और TGT टीचर्स का ही शिक्षक दिवस फंक्शन है PRT टीचर्स का नहीं ।
- जब DSSSB ने 2013-14 में MCD में ADMINISTRATIVE OFFICER/ Assit. Collector की 5400/- basic pay grade की 30 वैकेन्सी हेतु Direct भर्ती में किसी भी डिपार्टमेन्ट में किसी भी Higher/Lower post के अनुभव ( Experience) को एक समान रूप से consider किया था तो फिर Direct Principal Post की भर्ती हेतु PRTs के रूप में की गई सेवा के Experience को PGT/TGT अध्यापकों के समान अध्यापक (Teacher) मानने से इतना नाईंसाफी व असमानता क्यूं ?
- जब DOE के कई सर्कुलरों में ड्यूटी व कर्तव्यों के संदर्भ में अन्य कर्मचारियों से भिन्न दिखाने हेतु केवल टीचर/अध्यापक पदनाम से बार बार संबोधित किया जाता है तो फिर सिर्फ ये PGT/ TGT Experience holder ही सीधी भर्ती से प्रिंसीपल बनने के योग्य और PRT नहीं जैसा भेदभाव क्यों ?
- जब राजस्थान आदि राज्यों में सैकण्डरी / सीनियर सैकण्डरी विद्यालयों के HOS ( PRINCIPAL / HEADMASTER) की सीधी भर्ती हेतू आवेदन के लिये अनुभव के लिये सिर्फ टीचिंग अनुभव वाला शब्द प्रयुक्त हो रहा है और PRT Experience को भी PGT/TGT के समान ही अध्यापकों की श्रेणी में माना जा रहा है तो फिर DOE, GNCT के RR में PRT के रूप में काफी वर्षों से सेवारत रहे अध्यापक/ अध्यापिकाओं की शिक्षक श्रेणी से बेदखल करके प्रिंसीपल पद की सीधी भर्ती हेतु आवेदन के क्यों अयोग्य माना जा रहा है ?
- जब PRT Experience holder Teachers MCD में SI/ ADE etc. की डायरेक्ट भर्ती हेतु आवेदन के योग्य माने जाते हैं तो फिर DOE, GNCT के RR में Direct Principal भर्ती हेतु PRT Experience Holders को वंचित क्यों किया जा रहा है ?
DOE ने 20/12/17 तक PRINCIPAL POST की UPSC के माध्यम से DIRECT RECRUITMENT हेतु RR में परिवर्तन/ सुझावों के संदर्भ में Representations और सुझाव मांगे हैं।
हम उपर्युक्त बिन्दुओं व कुछ अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं को रिप्रजेन्टेशन में शामिल करके Representation तैयार कर रहें । आप सभी से भी अपेक्षा है कि उपर्युक्त संदर्भ में आप सभी भी अपने अपने उपयुक्त सुझाव देकर रिप्रेजेन्टेशन को और अधिक सशक्त व दमदार/ प्रभावशाली बनवाने में मार्गदर्शित करके हमेशा के लिये PRTs के टीचिंग अनुभव को भी प्रिंसीपल पोस्ट हेतु स्वीकार्य एवं सक्षम सिद्ध करवाने में सहयोग कीजिये ।
इस हेतु हमने एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया हुआ है। आप उससे जुड़कर के भी तमाम जानकारियां ले सकते हैं । अपने सुझाव डाल सकते हैं।
ग्रुप का लिंक नीचे दिया जा रहा है 👇
अधिक जानकारी हेतु आप हमारे 👇संपर्क कर सकते हैं👇
प्रदीप डागर- 9711865307
एम के मीणा- 9582018586
20/12/2017 तक DOE में रिप्रेजेन्टेशन देना है समय बहुत ही कम बचा है। अतः कृपया शीघ्रातिशीघ्र सुझावों व बेस्ट रिप्रेजेन्टेशन DOE को भिजवाने में मदद व सुझाव अपेक्षित हैं ।
सधन्यवाद 🙏
SELECT THE LANGUAGE HINDI TO READ THE BLOG IN HINDI
Home »
» PRTs के टीचिंग अनुभव को भी प्रिंसीपल पोस्ट हेतु स्वीकार्य एवं सक्षम सिद्ध करवाने के लिए सुझाव आमन्त्रित।
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !