स्कूल में हुई एक टीचर के साथ मारपीट - टीचर्स में फैला रोष। दोषी के खिलाफ कारवाई न हुई तो दिया कक्षा बहिस्कार की धमकी।
विद्वान साथियों !
आज GSTA Team Distt NW-A ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय शाहबाद डेयरी में अध्यापकों से मुलाकात की। विगत दिनों विद्यालय में कुछ अराजक तत्वों के द्वारा एक अध्यापक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया था। पहले भी विद्यालय में अध्यापकों को डराने धमकाने के मामले प्रकाश में आते रहे है। घटना के बाद पूरे स्टॉफ ने संबंधित थाने मे लिखित शिकायत की परन्तु उक्त संदर्भ में पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही नही की गई जिसके कारण पूरे स्टॉफ में आक्रोश का माहौल है। इस मामले में उपशिक्षा निदेशिका महोदया से भी बात हुई एवं उन्होंने उचित मदद का आश्वाशन दिया। अध्यापकों का कहना है कि यदि सोमवार तक उचित कार्यवाही नही होती तो वो कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में Acting DS GSTA (Distt NW-A) Sanjay Dahiya ने मदद का पूरा आश्वाशन दिया एवं उपशिक्षा निदेशिका महोदया से बात करके विद्यालय में हुई इस घटना के संबंध में उचित कार्यवाही की मांग की। सोमवार को विद्यालय से अध्यापको का एक प्रतिनिधि मंडल जिला सचिव संजय दहिया के साथ उपशिक्षा निदेशिका महोदया से मिलकर उचित कार्यवाही की मांग करेगा। अध्यापकों की मांग है कि ऐसे मामलों में विभाग द्वारा कार्यवाही की जानी चाहिये जिसके लिए एक order जारी किया जाए।
GSTA team
Distt NW-A
आज GSTA Team Distt NW-A ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय शाहबाद डेयरी में अध्यापकों से मुलाकात की। विगत दिनों विद्यालय में कुछ अराजक तत्वों के द्वारा एक अध्यापक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया था। पहले भी विद्यालय में अध्यापकों को डराने धमकाने के मामले प्रकाश में आते रहे है। घटना के बाद पूरे स्टॉफ ने संबंधित थाने मे लिखित शिकायत की परन्तु उक्त संदर्भ में पुलिस द्वारा कोई उचित कार्यवाही नही की गई जिसके कारण पूरे स्टॉफ में आक्रोश का माहौल है। इस मामले में उपशिक्षा निदेशिका महोदया से भी बात हुई एवं उन्होंने उचित मदद का आश्वाशन दिया। अध्यापकों का कहना है कि यदि सोमवार तक उचित कार्यवाही नही होती तो वो कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। इस संबंध में Acting DS GSTA (Distt NW-A) Sanjay Dahiya ने मदद का पूरा आश्वाशन दिया एवं उपशिक्षा निदेशिका महोदया से बात करके विद्यालय में हुई इस घटना के संबंध में उचित कार्यवाही की मांग की। सोमवार को विद्यालय से अध्यापको का एक प्रतिनिधि मंडल जिला सचिव संजय दहिया के साथ उपशिक्षा निदेशिका महोदया से मिलकर उचित कार्यवाही की मांग करेगा। अध्यापकों की मांग है कि ऐसे मामलों में विभाग द्वारा कार्यवाही की जानी चाहिये जिसके लिए एक order जारी किया जाए।
GSTA team
Distt NW-A
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !