साथियों हम सब Principals, HOS का बहुत सम्मान करते हैं बसर्ते वो खुद ठीक हो क्योंकि स्कूल एक परिवार की तरह ही है ओर उस परिवार के मुखिया हमारे प्रधानाचार्या हैं- GSTA का सराहनीय कदम
*साथियों*
*नमस्कार*🙏
*दोस्तो अभी-अभी कुछ दिनों पहले हमें (GSTA) सुचना मिली कि सर्वोदय कन्या विद्यालय न्यू अशोक नगर में प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षकों को बहुत गलत ढ़ंग से प्रताड़ित किया जा रहा है ओर इसकी पुष्टि के लिए फेसबुक, व्हाइट-अप (सोशल मीडिया) में एक,दो विडियोज़ भी बहुत (वायरल) चला हुआ था,शिक्षा विभाग के लगभग सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की जुबां पर एक ही नाम था कि इस स्कूल की प्रधानाचार्या को जरुर सबक सिखाया जाए ताकि वो फिर कभी किसी भी साथी के साथ इस तरह की गलत हरकत ना कर सकें।**
*साथियों जीएसटीए टीम ने समय की देरी ना करते हुए तुरंत प्रभाव से तत्परता के साथ निर्णय लिया और जीएसटीए प्रधान सी पी सिंह जी अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल उस शिक्षिका बहन से मिलने होस्पिटल पहुंचा व पूरे मामले की जानकारी ली व बहन जी का भी हाल-चाल पूछा....बाद में हम न्यू अशोक नगर स्कूल पहुंचे...तो वहां मामला कुछ और ही तरह का मिला या सामने आया।*
*स्कूल पहुंचते ही हमारे पास काफी संख्या में लड़कियां आई और उन्होंने प्रधानाचार्या मैडम के बारे में बहुत सी बातें बताई व बहुत बड़ी संख्या में लिखित में मैडम की शिकायत हमें बच्चों ने दी।*
*मित्रों हमें भी बहुत कष्ट हुआ कि जिन बच्चों के कारण हम यहां हैं और इन बच्चों की सेवा की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है उस विद्या के मन्दिर में तो ये सब सही नहीं हो रहा है मतलब बिल्कुल गलत हो रहा है ये तो बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं बच्चो की सारी शिकायतें सुनने के बाद हम न्यू अशोकनगर स्कूल के स्टाफ की लगभग सभी शिक्षिका बहनों से मिले वित्तमंत्री मीटिंग ली, उन्होंने भी वहीं पर बहुत बातें बताई जो सहन करने लायक नहीं थी।*
*फिर भी सी पी सिंह जी,प्रशांत जी,यशपाल जी,गौतम जी,अरुणेश जी,गुप्ता जी,बिक्रम जी,चौहान जी,राठी जी,सतेंद्र जी,सतीश जी,रिपू जी व मैंने खुद (कृष्ण कुमार फोगाट) प्रधानाचार्या मैडम से मीटिंग की तथा उनको बहुत समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उनको हमारी बातें समझ कम ही आई और वो इन सब बातों को झुठ बताकर हमें बरगलाने का असफल प्रयास करती रही जिसका परिणाम उनके तबादले के रूप में आप सबके सामने है उसके बाद प्रधान जी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की तथा कोई ओर दुसरी घटना ना घटे इसी चिंता में इनका तबादला करवाया गया ओर एकबार फिर अब हम इस बहन से अपील करते हैं कि पहले वाली अपनी कार्यशैली छोड़कर सभी बच्चों से आत्मिक प्रेम करते हुए सभी साथियों का सम्मान करें व आगे बढ़ें तथा विभाग के आदेश को मानते व समझते हुए मानसरोवर पार्क शहादरा स्कूल में सकारात्मक व अद्भुत सेवा दें।*
*साथियों हम सब Principals,HOS का बहुत सम्मान करते हैं बसर्ते वो खुद ठीक हो क्योंकि स्कूल एक परिवार की तरह ही है ओर उस परिवार के मुखिया हमारे प्रधानाचार्या हैं और वो भी स्कूल का ही हिस्सा हैं व स्कूलों को सामूहिक प्रयास से चलाएं, तो जो प्रधानाचार्या विद्यालय में पारिवारिक माहौल बनाए रखते हैं उनके सभी काम बहुत अच्छे से होते हैैं ओर जो हमारा मूल काम शिक्षण कार्य है उसको भी हम बड़े अच्छे से निभा पाते हैं तो हमारी सभी से हार्दिक विनती है कि विद्यालयों में माहौल सकारात्मक बनाए रखें तथा शिक्षण कार्य को सुचारू रूप से चलने दें।*
*दोस्तो जीएसटीए किसी भी साथी के साथ कोई भी अन्याय व अत्याचार नहीं होने देगा ओर हर हाल में आप सब की सेवा या शिक्षक हित कार्यों में जुझारूपन व जीवटता से लगा हुआ है।*
*सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं काम धन्यवाद*🙏
*नमस्कार*🙏
*दोस्तो अभी-अभी कुछ दिनों पहले हमें (GSTA) सुचना मिली कि सर्वोदय कन्या विद्यालय न्यू अशोक नगर में प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षकों को बहुत गलत ढ़ंग से प्रताड़ित किया जा रहा है ओर इसकी पुष्टि के लिए फेसबुक, व्हाइट-अप (सोशल मीडिया) में एक,दो विडियोज़ भी बहुत (वायरल) चला हुआ था,शिक्षा विभाग के लगभग सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की जुबां पर एक ही नाम था कि इस स्कूल की प्रधानाचार्या को जरुर सबक सिखाया जाए ताकि वो फिर कभी किसी भी साथी के साथ इस तरह की गलत हरकत ना कर सकें।**
*साथियों जीएसटीए टीम ने समय की देरी ना करते हुए तुरंत प्रभाव से तत्परता के साथ निर्णय लिया और जीएसटीए प्रधान सी पी सिंह जी अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल उस शिक्षिका बहन से मिलने होस्पिटल पहुंचा व पूरे मामले की जानकारी ली व बहन जी का भी हाल-चाल पूछा....बाद में हम न्यू अशोक नगर स्कूल पहुंचे...तो वहां मामला कुछ और ही तरह का मिला या सामने आया।*
*स्कूल पहुंचते ही हमारे पास काफी संख्या में लड़कियां आई और उन्होंने प्रधानाचार्या मैडम के बारे में बहुत सी बातें बताई व बहुत बड़ी संख्या में लिखित में मैडम की शिकायत हमें बच्चों ने दी।*
*मित्रों हमें भी बहुत कष्ट हुआ कि जिन बच्चों के कारण हम यहां हैं और इन बच्चों की सेवा की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है उस विद्या के मन्दिर में तो ये सब सही नहीं हो रहा है मतलब बिल्कुल गलत हो रहा है ये तो बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं बच्चो की सारी शिकायतें सुनने के बाद हम न्यू अशोकनगर स्कूल के स्टाफ की लगभग सभी शिक्षिका बहनों से मिले वित्तमंत्री मीटिंग ली, उन्होंने भी वहीं पर बहुत बातें बताई जो सहन करने लायक नहीं थी।*
*फिर भी सी पी सिंह जी,प्रशांत जी,यशपाल जी,गौतम जी,अरुणेश जी,गुप्ता जी,बिक्रम जी,चौहान जी,राठी जी,सतेंद्र जी,सतीश जी,रिपू जी व मैंने खुद (कृष्ण कुमार फोगाट) प्रधानाचार्या मैडम से मीटिंग की तथा उनको बहुत समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उनको हमारी बातें समझ कम ही आई और वो इन सब बातों को झुठ बताकर हमें बरगलाने का असफल प्रयास करती रही जिसका परिणाम उनके तबादले के रूप में आप सबके सामने है उसके बाद प्रधान जी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की तथा कोई ओर दुसरी घटना ना घटे इसी चिंता में इनका तबादला करवाया गया ओर एकबार फिर अब हम इस बहन से अपील करते हैं कि पहले वाली अपनी कार्यशैली छोड़कर सभी बच्चों से आत्मिक प्रेम करते हुए सभी साथियों का सम्मान करें व आगे बढ़ें तथा विभाग के आदेश को मानते व समझते हुए मानसरोवर पार्क शहादरा स्कूल में सकारात्मक व अद्भुत सेवा दें।*
*साथियों हम सब Principals,HOS का बहुत सम्मान करते हैं बसर्ते वो खुद ठीक हो क्योंकि स्कूल एक परिवार की तरह ही है ओर उस परिवार के मुखिया हमारे प्रधानाचार्या हैं और वो भी स्कूल का ही हिस्सा हैं व स्कूलों को सामूहिक प्रयास से चलाएं, तो जो प्रधानाचार्या विद्यालय में पारिवारिक माहौल बनाए रखते हैं उनके सभी काम बहुत अच्छे से होते हैैं ओर जो हमारा मूल काम शिक्षण कार्य है उसको भी हम बड़े अच्छे से निभा पाते हैं तो हमारी सभी से हार्दिक विनती है कि विद्यालयों में माहौल सकारात्मक बनाए रखें तथा शिक्षण कार्य को सुचारू रूप से चलने दें।*
*दोस्तो जीएसटीए किसी भी साथी के साथ कोई भी अन्याय व अत्याचार नहीं होने देगा ओर हर हाल में आप सब की सेवा या शिक्षक हित कार्यों में जुझारूपन व जीवटता से लगा हुआ है।*
*सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं काम धन्यवाद*🙏
विनीत/आपका
कृष्ण कुमार फोगाट
(शा.शिक्षा शिक्षक)
*जीएसटीए*- *सदस्य*
कृष्ण कुमार फोगाट
(शा.शिक्षा शिक्षक)
*जीएसटीए*- *सदस्य*
*जय शिक्षक*. *जय भारत*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !