छुट्टियों के बारे में विभाग ने क्लेरिफिकेशन जारी करने के कारण “शिक्षक न्याय मंच” ने प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन” वापस लिया।
🇮🇳 *शिक्षक न्याय मंच*(रजि)🇮🇳
========================
*धन्यवाद सन्देश*
========================
*धन्यवाद सन्देश*
*शिक्षक साथियों*
*“शिक्षक न्याय मंच”समस्त शिक्षक समाज को हार्दिक नमन एवम् धन्यवाद करता है कि पिछले कई दिनों से आप सबने जो एकता, संघर्ष के जज्बे एवं निडरता के साथ शिक्षा निदेशालय के विवादित आदेश का विरोध खुल कर किया और 31/10/2017 को प्रस्तावित धरने में शामिल होने का खुल कर सोशल मीडिया एवम् विद्यालयो में समर्थन किया।*
*इस समर्थन का परिणाम हमारे सामने है। छुट्टियों के बारे में विभाग ने क्लेरिफिकेशन जारी कर दी है।*
*इसलिए “शिक्षक न्याय मंच” प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन” वापस लेता है।*
*हम सभी शिक्षक संगठनों,और उन GSTA पदाधिकारियों जिन्होंने धरने में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की व समर्थंन दिया,एवम् इस विवादित आदेश के विरोध में विभाग को पत्र लिखे,हम उनके भी आभारी है।*
*यह सब हमारी एकता के कारण हो पाया है। हम आगे जब भी जरूरत पड़ेगी इसी एकता के साथ संघर्ष करते रहेंगे।*
*अंत में हम शिक्षा निदेशालय के उन तमाम अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद देते है जिन्होंने शिक्षकों का पक्ष निदेशक महोदया की मीटिंग में रखा।*
*विशेष आवशकता में CCL और LTC के शेष मामलों को स्वीकार करवाने के प्रयास जारी है।*
*पुनः शिक्षक एकता को बरक़रार रखने पर सबको बधाई*
*इस समर्थन का परिणाम हमारे सामने है। छुट्टियों के बारे में विभाग ने क्लेरिफिकेशन जारी कर दी है।*
*इसलिए “शिक्षक न्याय मंच” प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन” वापस लेता है।*
*हम सभी शिक्षक संगठनों,और उन GSTA पदाधिकारियों जिन्होंने धरने में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की व समर्थंन दिया,एवम् इस विवादित आदेश के विरोध में विभाग को पत्र लिखे,हम उनके भी आभारी है।*
*यह सब हमारी एकता के कारण हो पाया है। हम आगे जब भी जरूरत पड़ेगी इसी एकता के साथ संघर्ष करते रहेंगे।*
*अंत में हम शिक्षा निदेशालय के उन तमाम अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद देते है जिन्होंने शिक्षकों का पक्ष निदेशक महोदया की मीटिंग में रखा।*
*विशेष आवशकता में CCL और LTC के शेष मामलों को स्वीकार करवाने के प्रयास जारी है।*
*पुनः शिक्षक एकता को बरक़रार रखने पर सबको बधाई*
*”कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता।”*
*“एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों।”*
*“एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों।”*
*निवेदक:-*
*समस्त कार्यकारिणी*
*शिक्षक न्याय मंच*(रजि)
========================
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !