शिक्षक न्याय मंच (रजि) के प्रतिनिधि मंडल की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती रंजना देशवाल से शिक्षा निदेशालय द्वारा दिनांक 13/10/2017 को जारी शिक्षक विरोधी आदेश तुरंत वापस लेने की मांग।
प्रेस विज्ञप्ति
========================
========================
आज दिनांक 16/10/2017 को शिक्षक न्याय मंच (रजि) का प्रतिनिधि मंडल महासचिव श्री अमित मरिचि के नेतृत्व में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती रंजना देशवाल से शिक्षा निदेशालय द्वारा दिनांक 13/10/2017 को जारी शिक्षक विरोधी आदेश तुरंत वापस लेने के सन्दर्भ में मिला।इस आदेश में शिक्षकों के अवकाश लेने पर 28/02/2017 तक पाबंदी लगाना प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है। संगठन सचिव डॉक्टर मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि इस विषय पर अतिरिक्त निदेशक महोदया ने सकारात्मक विचार विमर्श के बाद निर्णय लेने को कहा है।
मंच के अध्यक्ष श्री प्रदीप डागर ने बताया कि काफ़ी लम्बे समय से शिक्षकों के अधिकार,सम्मान एवम मर्यादा को भंग किया जा रहा है। शिक्षकों पर जानलेवा हमलों के बावजूद शिक्षा निदेशालय एवम् सरकार ने कोई क़दम नहीं उठाया।बार-बार झूठे आश्वासन के कारण अब धीरे-धीरे हमारा विश्वास उठ रहा है, यदि सरकार ने ये शैक्षिक आपातकाल वापस नहीं लिया तो दिनांक 31/10/2017 को प्रातः 11:00 बजे “शिक्षा निदेशालय,दिल्ली विधानसभा” पर धरना -प्रदर्शन किया जाएगा।आगे संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव ने बताया कि इस मामले पर हम वकीलों की राय भी लेंगे और यदि न्याय नहीं मिलेगा तो हम माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।
इस अवसर पर प्रवीण नागर, राजबाला सैणी, विजय पाँचाल, कुलभूषण,अशोक जाटव,राहुल गौतम,रविंद्र मलिक अवधेश कुमार उपस्थित थे सबने शिक्षक सम्मान को बरक़रार रखने का वचन दिया
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !