SFTC के अथक प्रयासों से दिल्ली सरकार ने सभी कर्मचारियों को बिना रेफर कराये सीधे empaneled hospitals मे दाँतो के ईलाज की सुविधा प्रदान की।
*सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि.
*दिल्ली प्रदेश*
*----------///-------///----------*
सम्मानित साथियों
सादर नमन।
सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(SFTC) के अथक प्रयासों से दिल्ली सरकार ने सभी कर्मचारियों को बिना रेफर कराये सीधे empaneled hospitals मे दाँतो के ईलाज की सुविधा मुहैया कराकर शिक्षा जगत मे शिक्षकों के लिए यादगार उपलब्धि समर्पित की है।
राज्य सरकार मे DGEHS के अतिरिक्त निदेशक डा. अशोक कुमार द्वारा जारी दिनांक 28/08/2017 के आदेशानुसार सरकारी कर्मचारियों को दाँतो की बीमारी के ईलाज के लिए बिना रेफर कराए private paneled hospitals मे ईलाज संभव हो गया है।
अभी तक दाँतो का ईलाज private hospitals मे कराने के लिए government hospitals से रेफर कराना पडता था।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि को शिक्षकों को समर्पित करने के लिए *SFTC* के अध्यक्ष आदरणीय श्री ओमसिहजी एवं श्री डी.के.तिवारी जी के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने दिनांक 16/03/2017 को दिल्ली के health minister श्री सतेन्दर जैन जी से मिलकर लिखित मे उक्त समस्या के निवारण के लिए अनुरोध किया था। मंत्री जी ने संज्ञान लेते हुए उस पर उचित निरणय लिया तथा दिनांक 17/3/2017 को secretary(health) को तुरन्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
अब मंत्री जी के निर्देशानुसार, *DGEHS* ने उक्त आदेश जारी कर दिए हैं।इस आदेश के लागू होने से शिक्षकों सहित सरकार के एक लाख कर्मचारी लाभान्वित होगें।
*सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(SFTC)* ने दिल्ली के शिक्षकों की ओर से minister(education) , minister (health) तथा director(health) का आभार जताया है।
(सभी पत्र संलग्न हैं।)
*(अधिक से अधिक ग्रूप मे शेयर करें।)*
*जय शिक्षक* 🇮🇳 *जय दिल्ली*
*---------///--------///---------*
*-----------///-----------///-----*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !