आपकी तत्कालीन GSTA (SFTC) विद्यालयों का बढा हुआ 30 मिनट का समय समाप्त करा दिया।
*सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि.)*
*दिल्ली प्रदेश*
*----////-------/////---------///---*
सादर 🙏🏻
आपकी तत्काल ईन GSTA(SFTC) ने अथक प्रयासों से,शिक्षा निदेशक के समक्ष अपने तार्किक तथ्यों के प्रस्तुत ईकरण से विद्यालयों का बढा हुआ 30 मिनट का समय समाप्त करा दिया है। *SFTC* द्वारा बढे हुए 30 मिनट समाप्त कराने के पश्चात शिक्षकों मे खुशी की लहर दौड़ गई है। शिक्षक हित मे आपका शिक्षक संगठन *SFTC* अनवरत कार्य शील रहता है।
आपको याद दिला दें कि सन् 2005 मे विद्यालयों का बढा हुआ एक घंटा तत्काल ईन GSTA (SFTC) ने अपने तार्किक कौशल एवं प्रभावी प्रस्तुत ईकरण से समाप्त कराया था।
सन् 2014 मे विद्यालयों का बढा हुआ 2 घंटे का समय भी तत्काल ईन GSTA (SFTC) ने ही समाप्त कराया था।
*SFTC* सभी शिक्षकों को भरोसा दिलाती है कि शिक्षक हित मे अपनी बुलंद आवाज उठाती रहेगी और सम्मानित शिक्षक समाज की भलाई के लिए संघर्ष शील रहेगी।
*जय शिक्षक* 🇮🇳 *जय दिल्ली*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !