शिक्षक न्याय मंच ने फूंका चुनावी बिगुल - मीटिंग में लिए गए चुनाव सम्बन्धि निर्णय।
*शिक्षक न्याय मंच* (रजि)
========================
*प्रेस विज्ञप्ति*
कल दिनांक 12 /08/2017 को *शिक्षक न्याय मंच* की *केंद्रीय कार्यकारिणी* की बैठक *श्री प्रदीप डागर* की *अध्यक्षता* में रूप नगर विद्यालय में सम्पन्न हुईं बैठक के मुद्दों को *महासचिव श्री अमित मरिचि* ने रखा।*वरिष्ठ उपाध्यक्ष *श्री अशोक यादव* ने इन पर चर्चा उपरांत बताया कि सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित हुए :-
(1) *समस्त शिक्षा परिवार को आज़ादी की 71 वीं वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनाएँ* ।
(2) *GSTA चुनाव के लिए विभाग एवम् सरकार से बात कर RO की नियुक्ति जल्द करवाई जाएगी*
(3) *निवर्तमान GSTA से एवम् सभी दूसरे संगठनो से अनुरोध है कि बिना विलम्ब GSTA की आम सभा (General house) बुलाई जाए ताकि कार्यकारिणी को भंग कर अगली GSTA चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सके*
(4) *जल्द ही शिक्षक न्याय मंच में "घोषणा-पत्र निर्माण समिति, उम्मीदवार चयन समिति, प्रचार समिति,प्रत्येक जिले की समन्वय समिति" का गठन किया जाएगा*
(5) *शिक्षक न्याय मंच समस्त शिक्षक समाज से आग्रह करता है कि निम्नलिखित मुद्दों पर अपनी राय/ सुझाव हमें दे ताकि एक बेहतर GSTA का निर्माण हो सके*
(A) *शिक्षक समाज में किस प्रकार GSTA के प्रति विश्वास को पुनः बहाल किया जा सके*
(B) *किन-किन मुद्दों पर संघर्ष GSTA की प्राथमिकता हो*
(C) *अगर आपकी नज़र में कोई ऐसा शिक्षक साथी हो या आप स्वयं हो जिसको शिक्षक संघर्ष में होना ही चाहिए तो निसंकोच हमसे सम्पर्क करें ताकि मज़बूत GSTA का निर्माण हो सके*
*बैठक में संजय स्वामी,प्रदीप गहलावत,BD शर्मा, प्रताप सिंह,प्रवीण नागर, सुरेंद्र सिंह, डॉ मिथलेश मिश्र,कूलभूषण,रविंद्र मालिक, विजय पंचाल,विनोद कुमार,राहुल गौतम, गोपाल शरण, जगदीश प्रसाद,कप्तान सिंह, गरिमा सैनी,परमजीत जून* सहित लगभग 70 से अधिक प्रतिनिधियो जोकि पूरी दिल्ली के लगभग सभी जिलो/ ज़ोन से आयें ने अपने क़ीमती विचार रखे।
साथ ही बैठक के अंत में प्रण लिया :-
*ना हार में ना जीत में*
*किंचित नहीं भयभीत मैं*
*संघर्ष पथ पर जो मिले*
*ये भी सही वो भी सही*
*जय शिक्षा* *जय शिक्षक*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !