SFTC* का सभी कर्मठ, मेहनती शिक्षकों को उनके अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक अभिनन्दन पत्र।
*सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि.)*
*दिल्ली प्रदेश*
*------------------///-----------*
सादर प्रणाम।
*SFTC* दिल्ली के सरकारी विद्यालयों के सभी मेहनती और कर्मठ शिक्षकों का ह्रदय की गहराईयो से सम्मान करती है,जिन्होंने *दसवीं कक्षा* के रिजल्ट मे पिछले वर्ष की तुलना मे इस वर्ष 3.2% की वृद्धि की है। पिछले वर्ष रिजल्ट 89.13% था और इस वर्ष 92.44% रहा है।
*SFTC* उन सभी शिक्षकों का हार्दिक अभिनन्दन करती है जिन्होंने पूरे वर्ष *दसवीं* के रिजल्ट को बेहतर करने के लिए अपने छात्रों को अनुभवी मार्गदर्शन देकर सफलता का मार्ग दिखाया है।
डी.पी.एस.,नोएडा से दसवीं कक्षा मे 10CGPA प्राप्त करने वाले दिल्ली के माननीय मुख्य मंत्री जी के सुपुत्र पुलकित केजरीवाल को भी *SFTC* हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती है।
आपको बता दें कि *SFTC* एक गैर राजनीतिक शिक्षक हितैषी संगठन है। जो हमेशा शिक्षकों के मन की बात कहता है। कई विद्यालयों के शिक्षकों के मन मे वेदना रहती है कि उन्होंने दसवीं कक्षा के छात्रों को पूरे वर्ष संपूर्ण मनोयोग से पढाया है, जिस कारण यह बेहतर रिजल्ट आया है।लेकिन विद्यालयों मे school based exam होने के कारण प्रधानाचार्यो तथा शिक्षा विभाग/दिल्ली सरकार द्वारा उन्हे नजरन्दाज किया जाता रहा है। कोई भी बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षकों को शुभकामनाएं देना भी मुनासिब नहीं समझता।
हाँ 12वीं के बेहतर रिजल्ट के लिए प्रधानाचार्य, शिक्षा विभाग/दिल्ली सरकार जरूर अपनी पीठ थपथपाते नजर आते हैं।वे भूल जाते हैं उस शिक्षक को जो पूरे साल अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए, बेहतर रिजल्ट के लिए दिन-रात एक किए रहता है। अपने छात्रों का मजबूत आधार तैयार करता है। उन्हे उस शिक्षक को सम्मानित कर हौसला अफजाई करनी चाहिए, तभी शिक्षक, शिक्षा और छात्रो का भविष्य उज्जवल बना रह सकता है।
अन्त मे,
*"गुरु ब्रह्रा गुरु विष्णु
गुरू देवा महेश्वर
गुरु साक्षात परम्ब्रह्रा
तसमै श्री गुरु वे नमः"*
*जय शिक्षक* 🇮🇳 *जय दिल्ली*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !