*SFTC* ने वार्षिक जनरल बाडी की बैठक टीचर्स की समस्याओं की चर्चा की एवं निकट भविष्य मे होने वाले GSTA के चुनाव मे मजबूती के साथ मुकाबला के लिए बिगुल बजाया।
*सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज (रजि.)*
*दिल्ली प्रदेश*
*SFTC* की पूर्व निरधारित वार्षिक जनरल बाडी की बैठक आज 17/6/2017 को SBV, R-ब्लॉक, मंगोलपुरी, दिल्ली मे आहूत की गई।जिसमें वर्तमान GSTA के कार्यकाल मे झेल रहे शिक्षकों के कष्टों के निवारण के बारे मे विस्तृत चर्चा हुई।
*SFTC* के द्वारा किए जा रहे शिक्षक हितों के कार्यों को दिल्ली के 1024 विद्यालयों मे प्रचार व प्रसार के लिए जिला प्रभारियो को नई टीम गठित करने की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक मे *SFTC* के महासचिव आदरणीय श्री राजकिशोर शर्मा जी ने शिक्षक हितों मे किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा निदेशालय द्वारा माँगे गए प्रधानाचार्य पद के लिए RRS मे संशोधन के लिए *SFTC* ने अपना representation दे दिया है। जिसकी कापी सभी सम्मानित शिक्षकों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेषित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि *7th CPC* मे शिक्षकों के लिए *E.L.* recommend हुई हैं। *MHRD* से EL के लिए अभी तक notification जारी नहीं हुआ है। और न ही हमारी वर्तमान GSTA ने कोई पैरवी की है। जिससे शिक्षकों का भारी आर्थिक नुकसान होना तय है।
*SFTC* शिक्षक हित मे वर्तमान GSTA से माँग करती है कि शिक्षकों को आर्थिक हानि से बचाने के लिए MHRD से E.L. के लिए Notification जारी कराये।
बैठक मे *SFTC* की सदस्यता संख्या को दिल्ली के 1024 सरकारी विद्यालयों मे करने का आह् वान किया गया। ताकि निकट भविष्य मे होने वाले GSTA के चुनाव मे मजबूती के साथ मुकाबला किया जा सके।
बैठक मे *SFTC* के महासचिव श्री राजकिशोर शर्मा जी ने SFTC की वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर भविष्य मे नई कार्यकारिणी गठित करने की घोषणा की। जिसका सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मेजे थपथपाकर सहमति जताई।
बैठक को आदरणीय दीक्षित जी,आद.ओमसिहजी,आद. डी. के.तिवारी जी, प्रमोद कुमार सिंह जी, डा.कपिल मोहन शर्मा जी श्री वीरेन्द्र कुमार जी ,अरोड़ा जी इत्यादि ने सम्बोधित किया।
*जय शिक्षक* *जय दिल्ली*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !