PRT, TGT and PGT के अपग्रेडिड वेतनमान 16290, 18460, 18750 पर माननीय उप मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में श्री सहाय वित्त सचिव, तथा अन्य अधिकारियोँ के साथ बहुत ही सकारात्मक व् आशा दायी मुलाकात
दिल्ली सरकार के सचिवालय में माननीय उप मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में श्री सहाय वित्त सचिव, सचिव उपमुख्यमंत्री श्री वर्मा जी, उच्च शिक्षा निदेशक श्रीमती गरिमा गुप्ता, विशेष शिक्षा निदेशक श्रीमती रंजना देशवाल,' वित्त नियंत्रक श्री एन0 के0 शर्मा की उपस्थिति में prt, Tgt, pgt,के अपग्रेडिड वेतनमान 16290, 18460, 18750 पर बहुत ही सकारात्मक व् आशा दायी मुलाकात हुई। वीरेंद्र यादव जी जो शिक्षकों के साथ हुए वित्तीय घोटाले की पीड़ा को बहुत नजदीक से न केवल महसूस कर रहे थे बल्कि इस मसले को हल करने के लिये अथक प्रयास भी कर रहे थेे अकाट्य तथ्यों तर्कों के सामने दिल्ली सरकार के वित्तीय मामलों के सबसे बड़े नौकरशाह व् वित्त सचिव् भी सहमत होते नजर आये। वीरेंद्र यादव जी की इस मामले की तथ्य पूर्ण प्रस्तुति के कारण माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने स्पेशल डायरेक्टर smt रंजना देशवाल जी को एक सप्ताह में सही वेतन का निर्धारण कर नोट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
माननीय उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी की प्रतिबद्धता बहुत ही सराहनीय रही उन्होंने इस मामले से जुड़े दिल्ली उच्च न्यायलय में पार्टी बने दिल्ली सरकार के अधिकारियो को निर्देशित किया कि आप तत्काल कोर्ट से इस मामले को वापस लें और अध्यापको को तत्काल सही वेतन निर्धारण करके अवगत कराएं। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों को इस मसले पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। खासकर ऐसी रुकावटे जिनसे शिक्षको के मामले लटकते हो।
माँ0 उपमुख्यमंत्री जी की न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए एवं विपरीत परिस्थितयो में भी न्याय देने के जज्बे के कारण सभी अध्यापकों के लिए ऐतिहबीासिक जीत की पृष्ठ भूमि रेखांकित हो गयी है।
संतोष गौतम
बैठक में उपस्थित DASTAN का एक कार्यकर्ता।
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !