बहुत मुश्किल समय है,क्योंकि एक ओर जहां रोज शिक्षक विरोधी आदेश जारी हो रहे हैं , वही दूसरी ओर हमारी GSTA पूर्णरूप से सुषुप्ता अवस्था मे चली गयी।
*समस्त शिक्षक समाज को प्रणाम*
जय शिक्षक ,जय भारत।
निवेदक
समस्त कार्यकारिणी
शिक्षक न्याय मंच
शिक्षक न्याय मंच(रजि)
*समस्त शिक्षक समाज को प्रणाम*
साथियो ये शिक्षक समाज के लिए बहुत मुश्किल समय है,क्योंकि एक ओर जहां रोज शिक्षक विरोधी आदेश जारी हो रहे हैं ,वही दूसरी ओर हमारी GSTA पूर्णरूप से सुषुप्ता अवस्था मे चली गयी है व अपने अंतरकलह एवं निहित स्वार्थों के कारण शिक्षक समाज की बलि चढ़ा रही है । अगर कोई दूसरा संगठन प्रयास करे तो GSTA को रास नही आता।कल एक और आदेश जारी हुआ है जिसमे 30 जून से प्रिंसिपल को एक लिंक दे दिया जाएगा जिसमे वो तीन शिक्षकों के स्थानांतरण करा सकता है,और ये उस नई ट्रांसफर पालिसी के तहत हो रहा है जिसका श्रेय लेकर GSTA अपनी पीठ थपथपा रही है। ये तीन शिक्षक कौन होंगे जो HOS की हाँ में हाँ नही मिलाएंगे,उसकी बेईमानी में साथ नही देंगे।शर्म और गुस्सा दोनों GSTA की सोंच पर आ रहा है। साथियो समय आ गया है एक होकर इन तुगलिकी फरमानों का विरोध किया जाए अन्यथा शिक्षक ,शिक्षक नही बल्कि गुलाम बन कर रह जायेगा।*शिक्षक न्याय मंच* सदैव शिक्षक हित मे GSTA के साथ खड़ा रहा है ,खड़ा रहेगा और अगर GSTA फिर भी आगे नही आती तो शिक्षक न्याय मंच शिक्षक हित की लड़ाई लड़ेगा।
निवेदक
समस्त कार्यकारिणी
शिक्षक न्याय मंच
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !