काम किया है काम करेंगे बाधाओं से नहीं डरेंगे - GSTA की बड़ी कामयाबी, "नई ट्रांसफर पालिसी" को शिक्षक हित में बनवाकर - C P Singh एवं समस्त GSTA टीम
सम्मानित शिक्षक साथयों
आपको यह जानकार अति हर्ष होगा कि एक बार पुनः आपकी GSTA ने बड़ी कामयाबी, "नई ट्रांसफर पालिसी" को शिक्षक हित में बनवाकर प्राप्त की है। यह इस कारण से और भी अति महत्वपूर्ण है क्योंकि कई मौकापरस्त लोगों और अन्य समूहों ने हमारे शिक्षक समाज को इतना डरा दिया था कि शिक्षक अपने आप को ट्रांसफर पोस्टिंग के सम्बन्ध में आतंकित महसूस कर रहे थे।
आपकी अपनी चुनी हुई और मजबूत GSTA और प्रधान C P Singh ने उसी दिन से मोर्चा संभाला और शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए पालिसी बनवाने के लिये Director मैडम के साथ meetings में टेबल टॉक शुरू कर दी। Director madam ने कई बार असमर्थता भी जाहिर की लेकिन अन्ततः उन्होंने हमारी बात को मानते हुए आदेश जारी कर दिया। आशा है इस आदेश को आप सभी ने देख लिया होगा।
हमारी प्रमुख मांग थी कि, जो प्रपोजल दिया जा रहा है कि 5 से 7 साल एक स्कूल में जिनको हो गए उनका ट्रांसफर किया जायेगा इसे तुरंत वापिस लिया जाए। परिणाम आपके सामने है। हम इसमें पूरी तरह कामयाब हुए।
दूसरा शिक्षिका बहनों के सम्बन्ध में है जिसमें उनकी पोस्टिंग नज़दीक करने, गर्ल्स स्कूल में करने, तथा शादी के स्थान के अनुसार ट्रान्सफर देना एवं विधवा /divorcee/ अकेली महिला को छूट देने के संबंध में है।
वो शिक्षक साथी जो एक साल के अंदर रिटायर होने हैं उनका ट्रांसफर नहीं होगा। हमारी यह भी प्रमुख मांग थी कि यदि वो साथी जिसको एक साल रिटायर होने में है और surplus हो गया है उसे सरप्लस न माना जाये बल्कि उसके junior को सरप्लस माना जाए, यह बात भी विभाग ने मान ली।
शारीरिक अक्षमता वाले साथियों को भी उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूल दिया जाये। जो की आदेश में स्पष्ट है।
कई प्रकार की बीमारी या शल्य चिकित्सा होने पर भी ट्रांसफर में छूट का प्रावधान रखवाया है।
कुछ लोगो द्वारा ये दुष्प्रचार किया जा रहा है कि प्रिंसिपल को ट्रांसफर की पावर दे दी है ऐसा नहीं है----
::ये केवल recommend कर सकता है ट्रांसफर का फैसला हायर अथॉरिटी के द्वारा ही किया जायेगा। इसमें कोई मनमानी न हो इसके लिए GSTA हमेशा तत्पर रहेगी।
::यदि ऐसा होता है तो उसे सबसे नजदीकी स्कूल दिया जायेगा।
::उसके साथ कोई administrative ground नहीं जुड़ेगा।
और भी अन्य बिंदु जो कि शिक्षक हित को एवं शिक्षार्थी हित को ध्यान में रखकर दिए हैं।
आपकी अपनी चुनी हुई GSTA इसी प्रकार अपने शिक्षक समाज के हित लिए लड़ती रहेगी। और कुछ लोग जो निहित स्वार्थ के लिए और क्रेडिट लेने की जल्दबाजी में जो गुमराह करने वाली जानकारियां देंगे उनसे शिक्षक समाज चौकन्ना और सावधान रहेगा और समय समय पर मुहतोड़ जवाब देता रहेगा।
*काम किया है काम करेंगे बाधाओं से नहीं डरेंगे*
C P Singh एवं
*समस्त GSTA टीम*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !