PGT का सेमिनार Remedial Class के बाद का SFTC द्वारा विरोध और आरोप - वर्तमान GSTA की अनुभवहीनता, अकर्मन्यता और बौद्धिक अक्षमता के कारण ही दिल्ली के शिक्षक शोषित और प्रताड़ित।
*सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज (रजि.)*
*दिल्ली प्रदेश*
*--------------/////----------------*
सादर प्रणाम
वर्तमान GSTA की अनुभवहीनता, अकर्मन्यता और बौद्धिक अक्षमता के कारण ही दिल्ली के शिक्षक शोषित और प्रताड़ित हो रहे हैं। 46 डिग्री के तापमान मे शिक्षक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान प्रातः7:30 बजे से 10:30 बजे तक अपने विद्यालय मे Remedial Classes पढायेगे। फिर 1 घंटे के अन्दर SCERT द्वारा आयोजित दिल्ली के विभिन्न विद्यालयों मे बने सेमिनार केंद्र पहुँच कर INSET PROGRAMME मे शामिल होकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए वार्षिक शैक्षिक कार्य योजना तैयार करेंगे।अर्थात शिक्षक पूरे 10 घंटे शिक्षा विभाग की सेवा करेंगे।
*SFTC*, शिक्षा निदेशक से निवेदन करती है कि दिल्ली के मेहनती और ईमानदार शिक्षक गरीब बचचो के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करने को तैयार हैं। लेकिन कया एक ही दिन मे बेसहारा शिक्षकों से दो-दो प्रकार की सेवाएं लेना विभाग की सकारात्मक सोच को दर्शाता है?या शिक्षकों को जानबूझकर उन्हें परेशान व प्रताड़ित करने की प्रवृत्ति को परिलक्षित करता है।
*SFTC* के प्रतिनिधियों ने कहा है कि दिल्ली दिल्ली के शिक्षा जगत के इतिहास मे शिक्षकों का बेतहाशा उतपीडन आजतक नहीं हुआ है जितना वर्तमान GSTA के कार्यकाल मे हो रहा है।वर्तमान GSTA विभाग के शिक्षा अधिकारियों के साथ बुद्धिमत्तापूण वार्ता करने मे अक्षम सिद्ध हुई है। जिसका सीधा-सीधा प्रभाव दिल्ली के शिक्षकों पर पड रहा है।उन्हें 46 डिग्री के तापमान मे अपना खून पसीना बहाकर खून के घूँट पीकर चुकाना पड रहा है।
*SFTC* का शिक्षक हित मे सकारात्मक सुझाव है कि शिक्षकों को Remedial Classes से मुक्त कर केवल INSET PROGRAMME मे ही भागीदारी सुनिश्चित की जाये ताकि मेहनती शिक्षक मानसिक शान्ति के साथ शिक्षा विभाग के सपनों को साकार करने मे जी जान से कार्य कर सके।
*SFTC*, दिल्ली के शिक्षकों को आश्वस्त करती है कि शिक्षक हित मे शिक्षा निदेशक से सकारात्मक वार्ता कर गंभीर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेगी।
*जय शिक्षक* 🇮🇳 *जय दिल्ली*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !