शिक्षक न्याय मंच का सभी शिक्षक संघो एवम् नेताओं से आह्वान-अभी भी जागरूक नहीं हुए तो हमारा अस्तित्व ही ख़तरे में पड़ जाएगा।
🇮🇳*शिक्षक न्याय मंच* (रजि)🇮🇳
========================
*शिक्षक साथियों*
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार द्वारा *यमुना विहार विद्यालय* के 72 शिक्षकों, लैब असिस्टेंट औऱ लाइब्रेरिअन के सामूहिक एवम् अप्रत्याशित स्थानांतरण से समस्त शिक्षक समाज *अचम्भित एवम् भयभीत* है।
*जो सूचना एवम् जानकारी मिल रही है उस आधार पर *शिक्षक न्याय मंच*के के कुछ यक्ष प्रश्न शिक्षक समाज, शिक्षक संघो,एवम् छात्रों के लिए निम्न है*
(1) बिना शिक्षकों का पक्ष जाने इतनी बड़ी कार्यवाही के पीछे क्या साज़िश है
(2) 1/3 staff इलेक्शन duty के कारण एवम् अयोग्य स्कूल प्रबंधन के कारण अगर स्कूल में अवयस्था थी तो उसका दण्ड ईमानदार शिक्षकों को क्यों दिया गया
(3) आप सबको याद होगा कि वार्षिक परीक्षा में भारी लापरवाही से कक्षा 9 का पेपर रद्द करने से लाखों रुपये का जनता का पैसा बर्बाद करने के बावजूद भी दोषी अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई
(4) लगातार शिक्षक एवम् शिक्षा विरोधी कार्यवाही होने पर भी हमारी प्रतिनिधि संस्था GSTA की ख़ामोशी भारी गड़बड़ी की और संकेत करती है
*शिक्षक साथियों*
*शिक्षक न्याय मंच आप सबको आह्वान करता है कि अगर हम अभी भी जागरूक नहीं हुए तो हमारा अस्तित्व ही ख़तरे में पड़ जाएगा और जनता का उनकी मूल समस्या एवम् माँगो से ध्यान भटकाने के लिए हमें बलि का बकरा बनाया जाता रहेगा।*
*अपील*
सभी शिक्षक संघो एवम् शिक्षक नेताओ से निवेदन है कि एक मंच पर आकर आवाज़ बुलन्द करों जो हालात बन रहे है वो शिक्षा व्यवस्था के *एनजीओकरण* की और इशारा कर रहे है
*सकारात्मक शिक्षा व्यवस्था एवम् शिक्षक एकता की कामना के साथ हार्दिक नमन*
*निवेदक*
*प्रदीप डागर*
*अध्यक्ष*
*शिक्षक न्याय मंच*
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !