यमुना विहार के सरकारी विद्यालय के 72 शिक्षकों, लैब असिस्टेंट औऱ लाइब्रेरिअन के अप्रत्याशित transfer करने के सम्बन्ध में।
*सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि.)*
सम्मानित शिक्षकों,
दिल्ली के शिक्षा जगत मे शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार द्वारा *यमुना विहार* के सरकारी विद्यालय के *72* शिक्षकों, लैब असिस्टेंट औऱ लाइब्रेरिअन के अप्रत्याशित transfer कर शिक्षकों के मन और दिल मे भय एवं खौफ का वातावरण निर्मित किया जा रहा है।
जहाँ हमारे शिक्षक साथी कई वर्षों से अपने प्रोमोशन की बाट जोह रहे थे,वही अचानक अप्रत्याशित रुप से निर्दोष शिक्षकों के उनकी सहमति के बिना दूसरे जिलों मे transfer कर दिये गये।दिल्ली के शिक्षक त्राहि-त्राहि कर रहे हैं और हमारी वर्तमान GSTA को तो मानो साँप सूँघ गया है। वह भूल गयी है कि दिल्ली के सम्मानित 40,000 शिक्षकों ने उसे कयो चुना है।
वर्तमान GSTA शिक्षकों के हितों की रक्षा करने के बजाय केंद्र सरकार की नीतियों और रीतियो का प्रचार प्रसार करने मे मशगूल है।
*SFTC* शिक्षक हित मे चेतावनी देती है कि यदि transfer हुये निर्दोष शिक्षकों को वर्तमानGSTA ने न्याय नहीं दिलाया तो दिल्ली के धैर्य वान शिक्षकों मे आक्रोश की जवाला को धधकाने मे केवल और केवल वर्तमान GSTA ही जिम्मेदार होगी।
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !