माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने स्पेशल डायरेक्टर smt रंजना देशवाल जी को एक सप्ताह में सही वेतन का निर्धारण कर नोट प्रस्तुत करने का निर्देश।
दिल्ली सरकार के सचिवालय में माननीय उप मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में श्री सहाय वित्त सचिव, सचिव उपमुख्यमंत्री श्री वर्मा जी, उच्च शिक्षा निदेशक श्रीमती गरिमा गुप्ता ,विशेष शिक्षा निदेशक श्रीमती रंजना देशवाल,' वित्त नियंत्रक श्री एन0 के0 शर्मा की उपस्थिति में prt, Tgt, pgt,के अपग्रेडिड वेतनमान 16290,18460,18750 पर बहुत ही सकारात्मक व् आशा दायी मुलाकात हुई। वीरेंद्र यादव जी जो शिक्षकों के साथ हुए वित्तीय घोटाले की पीड़ा को बहुत नजदीक से न केवल महसूस कर रहे थे बल्कि इस मसले को हल करने के लिये अथक प्रयास भी कर रहे थेे अकाट्य तथ्यों तर्कों के सामने दिल्ली सरकार के वित्तीय मामलों के सबसे बड़े नौकरशाह व् वित्त सचिव् भी सहमत होते नजर आये।वीरेंद्र यादव जी की इस मामले की तथ्य पूर्ण प्रस्तुति के कारण माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने स्पेशल डायरेक्टर smt रंजना देशवाल जी को एक सप्ताह में सही वेतन का निर्धारण कर नोट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया
माननीय उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी की प्रतिबद्धता बहुत ही सराहनीय रही उन्होंने इस मामले से जुड़े दिल्ली उच्च न्यायलय में पार्टी बने दिल्ली सरकार के अधिकारियो को निर्देशित किया कि आप तत्काल कोर्ट से इस मामले को वापस लें और अध्यापको को तत्काल सही वेतन निर्धारण करके अवगत कराएं।माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों को इस मसले पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए।खासकर ऐसी रुकावटे जिनसे शिक्षको के मामले लटकते हो। माँ0 उपमुख्यमंत्री जी
की न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए एवं विपरीत परिस्थितयो में भी न्याय देने के जज्बे के कारण सभी अध्यापकों के लिए ऐतिहबीासिक जीत की पृष्ठ भूमि रेखांकित हो गयी है।
संतोष गौतम
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !