DASTAN की उप-मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग के बाद यदि सरकार हाई कोर्ट से केस वापस लेती है तो सचाई , नहीं तो चुनावी जुमला।
*शिक्षक न्याय मंच* (पंजीकृत)
___________________________________*शिक्षक साथियों*
कल आपने उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के फ़ोटो सोशल मीडिया पर पुनः देखे। इसी प्रकार के वायदों का प्रचार विधानसभा चुनाव से पहले भी हुआ था। अब संयोग से निगम चुनाव से पहले फिर वही वायदे।
*इसका मुख्य कारण है समाज में शिक्षकों की भागीदारी एवम् चुनाव के विषय में हमारी निर्णायक भूमिका*
*शिक्षक न्याय मंच* निम्नलिखित पहलू आपके सामने रख रहा है
*यदि वास्तव में सरकार शिक्षकों को उनका हक़ एवम् सम्मान देने पर गम्भीर है और इस दिशा में 22April से पहले CAT के निर्णय के विरुद्ध हाई कोर्ट में दायर केस वापस ले लेती है एवम् विभागीय कार्यवाही पूर्ण कर लेती है तो शिक्षक समाज पूर्ण रूप से कृतज्ञता निभाएगा।*
*और यदि इस बार भी यह केवल चुनावी लॉलीपॉप है तो इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।*
*निवेदक*
*प्रदीप डागर* (अध्यक्ष)
*शिक्षक न्याय मंच*
===••••••••••=====•••••====
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !