दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम
सभी टीचर्स साथियों को जिनकी चुनाव ड्यूटी है, सकुशल ड्यूटी की शुभकामनायें देता है। चुनाव पूर्व महत्वपूर्ण कुछ बातें किसी साथी ने भेजी है वे ध्यान रखें।
चुनाव पूर्व महत्वपूर्ण बातें
""""""""""""""""""""""""""""""""""
1:- *तनाव रहित ड्यूटी करें। तनाव से काम बिगड़ेगा बनेगा नहीं।*
2:- *गर्मी बहुत है अतः पानी लगातार अंतराल पर पीते रहें। हो सके तो ग्लूकोज पाउडर साथ लेकर जाय।*
3:- *अपने साथ हल्का भोजन , फल जैसे अँगूर केला ,बिस्कुट आदि अवश्य लेकर जायँ। खाली पेट रहने से दिक्कत आ सकती है।*
4:- *किसी भी कारण से कोई गलती हो जाती है तो उसे पोलिंग एजेंट आदि से शेयर ना करें। अपनी पोलिंग पार्टी की टीम से शेयर कर समाधान खोजें।
5:- *मतदान कराते वक़्त किसी भी पार्टी विशेष की तरफ अपना रुझान ना दिखाएँ। हमारे लिए हमाम में सभी नंगे है। अर्थात कोई भी दल हमारे लिये ख़ास नहीं है। किसी दल के प्रति आपका रुझान आपकी जॉब को खतरे में ड़ाल सकता है।*
6:- *कोई आपका स्टिंग कर सकता है अतः किसी के भी फेवर की बात नहीं रखें।*
7:- *अपने साथ एनर्जी ड्रिंक आदि के दो चार पैकेट भी लेकर जायँ, क्योंकि गर्मी बहुत है।*
8:- *एक टीम के रूप में कार्य करें और अपना सभी सामान जैसे आई कार्ड ड्यूटी सर्टिफिकेट टैक्सी बिल फॉर्म दो पैन अतिरिक्त सेफ्टी पिन ग्लूकोज पाउडर इलेक्शन डिपार्टमेंट से मिला किट आदि आज ही एक बैग में रख लें। सुबह जल्दबाजी में कोई सामान छूट सकता है।*
*आपकी ड्यूटी सफल रहे, ऐसी मेरी और मेरी टीम की ओर से ढेरों शुभकामनायें।*
💐💐💐💐💐💐
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !