""प्रगतिशील शिक्षक मंच (Regd.)""
शिक्षक साथियों को नमस्कार!
आज एक शिक्षक साथी ने मुझे एक बात से यह लिखने पर मजबूर कर दिया। शिक्षक साथी की कुछ पंक्तियाँ मैं यहाँ लिख रहा हूँ।
""....साथियो ध्यान करना...आजकल हर कोई कुछ भी बोल रहा है....बरसाती मेढ़क हर तरफ से टर्राने लगे है।""
उक्त पंक्तियाँ ये दर्शातीं हैं कि हमारे शिक्षक साथी GSTA की नाकामियों से कितने घबराये हुए हैं। क्यूँकि वह शिक्षक साथी स्वयं GSTA का प्रतिनिधि है।
आज से मैं आपके सामने हर रोज़ लोकतांत्रिक अध्यापक मंच के चुनाव घोषणा पत्र की एक एक लाइन आपके सामने रखूँगा और GSTA ने कितना वादा पूरा किया ये आप स्वयं ही जान पाएँगे।
पहला घोषणा पत्र:
- छठे वेतन आयोग के निर्देशानुसार सभी शिक्षकों के वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार को बाध्य किया जाएगा। TGT व PGT का Entery Scale 17140/- व 18460/- हेतु General Order पास कराया जाएगा।
दो साल बीत चुके है और तीसरा साल भी आधा चला गया है लेकिन अभी तक इस बारे में ना तो कोई ऑर्डर आया और ना ही GSTA की तरफ़ से कोई ठोस कार्यवाही हुई। बल्कि जिन शिक्षकों ने CAT में ये केस जीता है उन्हें भी हमारी GSTA Entry Scale नहीं दिलवा सकी है।
यह था GSTA के लोकतांत्रिक अध्यापक मंच का पहला घोषणा पत्र। साथियों इसी तरह हर रोज़ एक घोषणा पत्र के बारे में चर्चा की जाएगी।
धन्यवाद!
जगवीर सिंह राहर
(प्रचार सचिव)
प्रगतिशील शिक्षक मंच (regd.)
9311664222
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !