शिक्षक न्याय मंच द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी विषय " *वर्तमान शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षक*" में लिए गए निर्णय।
शिक्षक न्याय मंच
=======================
प्रेषक:-
*समस्त कार्यकारिणी*
*शिक्षक न्याय मंच*
=======================
आज दिनांक 28 अगस्त 2016 को *शिक्षक न्याय मंच* द्वारा विचार गोष्ठी जिसका विषय " *वर्तमान शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षक*" था, का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। सभी विद्वान् शिक्षकों द्वारा गंभीर चर्चा के बाद निम्नलिखित मुद्दों पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया:-
(1) बौद्धिक क्षमता के अनुसार छात्रों का वर्गीकरण प्रतिभा,निष्ठा ,विश्वास में करना सँविधान उल्लंघन के साथ-साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का उल्लंघन भी है।जिसको चुनौती दी जाएगी।
(2) दो बार 9th फेल छात्रों को सीधे 10 th में करने से पढ़ने वाले सभी बाकी छात्रों का मनोबल टूट रहा है,इस आदेश से शिक्षा की गुणवत्ता पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा।इसके सकारात्मक समाधान पर कार्यवाही की जाएगी।
(3) SMC की शक्तियों में बढ़ोतरी RTE act 2009 का उल्लंघन है।इसके निदान के लिये माननीय उपराज्यपाल को प्रतिवेदन के बाद माननीय उच्च न्यायालय में अपील की जाएगी।
(4) शिक्षा निदेशालय में NGO की बढ़ती घुसपैठ को हर स्तर पर उनके छुपे एजेण्डे से बेनकाब किया जाएगा और हर संभव प्रयास द्वारा शिक्षा निदेशालय को NGO के चुंगल मे जाने से समय रहते बचाने का प्रयास किया जाएगा।
(5) शिक्षकों के आत्म सम्मान की मजबूती के लिये अभियान चलाया जाएगा,साथ ही सभी शिक्षकों से अपील है कि हर शिक्षक दूसरे शिक्षकों का प्रत्येक कार्य प्राथमिकता के आधार पर कर,एकता का परिचय दे।
----------------------------------------------
*नोट* :- आज की इस चर्चा मे लोकतान्त्रिक मंच, प्रगतिशील मंच, दीक्षित मंच,दास्तान आदि संगठनों को आधिकारिक निमंत्रण के बावजूद उन्होने" *शिक्षक और शिक्षा हितों*" को दरकिनार कर चर्चा एवं सम्भावित समाधान में भाग नहीं लिया।
----------------------------------------------प्रेषक:-
*समस्त कार्यकारिणी*
*शिक्षक न्याय मंच*
स्त्रोत : SNM
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !