शिक्षक न्याय मंच का GSTA से आवाहन कि समय पर आम सभा के कार्यक्रम की घोषणा करे।
शिक्षक न्याय मंच (रजि)
----------------------------------------------
*खुला-पत्र*
*आदरणीय शिक्षक साथियों*
- वर्तमान *GSTA का कार्यकाल नियमानुसार 25 जुलाई 2016 को पूर्ण* हो रहा हैं। GSTA सँविधान अनुसार 25 जुलाई से पूर्व ही *आम सभा*(General House ) की बैठक बुलानी *अनिवार्य* है। जिसमे शिक्षा निदेशालय का प्रत्येक शिक्षक भाग ले सकता है। *सभा के बहुमत का निर्णय भविष्य की रुपरेखा तैयार करेगा।*
- सभी शिक्षक हितैषी संगठनों* से निवेदन है कि लोकतंत्र एवं शिक्षक अधिकारों की रक्षा के लिये "आम सभा" बुलाने के लिये GSTA को कहे, *यदि GSTA 25 जुलाई 2016 तक सभा की बैठक नही बुलाती है तो सभी शिक्षक /संगठन मिल कर आम सभा की बैठक बुलाए।*
- GSTA ,दिल्ली सरकार की भांति हर मुद्दे पर आम राय लेने का नाटक बंद करे* दिल्ली के शिक्षकों ने *GSTA के 82 GSTA प्रतिनिधियों को निर्णय लेने, आंदोलन करने, शिक्षकों का पक्ष मजबूती से रखने के लिये चुना है* अगर वास्तव में शिक्षको की राय जाननी है तो सभी को आम सभा मे बुलाकर बात करे।
GSTA से उम्मीद है कि समय पर आम सभा के कार्यक्रम की घोषणा कर शिक्षकों का एकता एवं भावनाओं का सम्मान करेंगे।
*जय शिक्षक। जय भारत*
स्त्रोत : SNM
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !