जी.एस.टी.ए
साथियों
आज जीएसटीए कार्यकारिणी केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल से मिली तथा वेतन विसंगती के समाधान की दो टूक बात की क्योंकि सातवॉ वेतन आयोग लागू होने वाला है। उन्हें दिल्ली मामलों का ज़िम्मेदार समझा जाता हे इसलिए मंत्री जी को बता दिया गया है की जो जन प्रतिनिधि शिक्षक हित को सिद्ध करेगा भविष्य में वो ही दिल्ली पे राज करेगा । दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर झूठा वादा कर भोले भाले शिक्षकों को ठग कर राज कर रही है । उन्होंने सरकार से जल्द बात कर उतर देने की बात कही है ।
अजय वीर यादव
महासचिव जीएसटीए
स्त्रोत : जी.एस.टी.ए
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !