शिक्षक न्याय मंच द्वारा GSTA को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव।
Click Here to Calculate your 7th CPC Pay Arrears and New Pay as on 1/1/2016
Click Here to download 7 cpc Pay arrears calculator
*शिक्षक न्याय मंच* (रजि)
---------------------------------------*ध्यानाकर्षण प्रस्ताव*
आदरणीय अध्यक्ष (GSTA)
शिक्षक न्याय मंच आपका ध्यान निम्नलिखित मुद्दों पर दिलाना चाहता है, एवम् आपसे वास्तविक कार्यवाही की मांग करता है:-
(1) पिछले दिनों जिन शिक्षक साथियों को निलंबित/बर्खास्त किया है उनको *क़ानूनी सहायता* (योग्य एवम् सक्षम वकील)का *पूरा खर्च GSTA की ओर से दिया जाए*।केवल सोशल मीडिया मे ख़बर देने से कोई परिणाम नही मिलने वाला।
(2) नियमानुसार आपका कार्यकाल 25 जुलाई को पूर्ण हो रहा है। *इस 2 वर्ष के समय मे एक भी पदोन्नति (PGT, TGT) नही हुई*। जो कार्य केवल प्रशासनिक देरी के कारण लम्बित है कम से कम उन पर तो परिणाम निकलवाए|
(3) आपने अपने *आधिकारिक पत्र मे लिखा था कि इस वर्ष 70% स्थानांतरण हुए है जोकि आज तक का सर्वाधिक* है जबकि *शिक्षक न्याय मंच की RTI से पता चला है कि केवल 56% आवेदको के स्थानांतरण हुए है जोकि न्यूनतम है*।आपसे निवेदन है कि अति आवश्यक *शिक्षकों के offline स्थानांतरण की लिस्ट वीरयता के आधार पर जल्द निकलवाई जाए*।
(4) लगभग हर जिले मे *शिक्षकों के MACP ,CONFIRMATION, STEPPING UP मामले वर्षों से लम्बित*है उनको किस सरकार ने रोक रखा है?
(5) जिला शिकायत निवारण समिति *सफेद हाथी* सबित हो रही है या तो इनमें बैठक ही नही होती,अगर किसी जिले मे एक-आध हो रही है तो इनके निर्णय शिक्षकों के लिए सन्तोषजनक नही होते।
(6) *NCR के शहरों के हस्पतालों को DGEHS के पैनल*मे जुड़वाने के लिए कोई भी ठोस कदम नही उठाए जा रहे।इस पर निर्णायक कार्यवाही की आवश्कता है।
*शिक्षक न्याय मंच*आपसे निवेदन करता है कि जो विषय नीतिगत नही है कम से कम उनको बिना विलम्ब लागू करवाया जाए।क्योकि कहा भी गया है कि *देरी से मिला न्याय अन्याय है।*पहले ही सैकड़ो शिक्षक बिना अपना हक लिए सेवानिवृत्त हो चुके है।
*शिक्षक हितों*मे *शिक्षक न्याय मंच* पहले की भाँति सदैव शिक्षक हितों मे GSTA के साथ रहा है और रहेगा।
*जय शिक्षक जय भारत*
स्त्रोत : SNM
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !