सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज
दिल्ली प्रदेश
-----------------------------------------------दिल्ली के सम्मानित शिक्षको
सादर 🙏🏻
अभी हाल ही में हमारी वर्तमान अनुभवहीन व अदूरदर्शी GSTA द्वारा जारी किए गये पत्र में ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि वह राज्य सरकार से सौहार्द पूर्ण संबंध बनाने में असमर्थ है और वह शिक्षकों के हित की चिंता न करते हुए राज्य सरकार के साथ मुख्य विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है जिसका खामियाजा हमारे निर्दोष शिक्षक गत दो वर्षों से भुगतने को मजबूर हो रहे हैं।
हमारी वर्तमान GSTA शिक्षकों की वेतन विसंगति के निराकरण के लिए बार-बार राज्य सरकार से माँग कर रही है जबकि दिल्ली सरकार के पास अन्य राज्यों की भाँति वित्तीय अधिकार है ही नहीं। अभी कुछ दिन पहले हमारी वर्तमान GSTA वेतन विसंगति के निराकरण के लिए नव-निर्वाचित केन्द्र के खेल-कूद मंत्री श्री विजय गोयल जी से मिली है जबकि वेतन विसंगति 18460/17140 की समस्या का निराकरण केन्द्र के वित्तमंत्री श्री अरूण जेटली जी को करना है।
दिल्ली के पीड़ित व शोषित शिक्षक वर्तमान GSTA से इस रहस्य का सत्य जानना चाहते हैं कि वह केन्द्र के वित्तमंत्री से इस समस्या का हल क्यों नहीं कराना चाहती है? जिस प्रकार केन्द्र के वित्तमंत्री के आदेश के तहत दिल्ली सरकार के अधीन कार्यरत head clerks 18460 ले रहे हैं।
अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि वर्तमान GSTA दिल्ली के शिक्षकों की समस्याएं हल करने के बजाय उन्हें धरना, प्रदर्शन, अनशन, आन्दोलन में ही उलझाये रखना चाहती है।वर्तमान GSTA दिल्ली के शिक्षकों का मानसिक, आर्थिक औऱ सामाजिक शोषण कर रही है।
जुलाई, 2016 में वर्तमान GSTA के दो वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन दिल्ली के शिक्षकों को किए गए वायदों में से वह एक भी वायदा पूरा नहीं कर पायी है जिससे दिल्ली के शिक्षक अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर एक शिक्षक विरोधी संगठन सरकारी विद्यालयों में एक पत्र बाँट रहा है जिसमें वह शिक्षकों से re-employment को समाप्त कराने के लिए राय-शुमारी कर रहा है।
आपको हकीकत से अवगत करा दें कि Re-employment का system केवल तब तक ही है जब तक उस पोस्ट पर direct recruitment/promotion/transfer नहीं हो जाता।
SFTC सरकार से सम्पूर्ण शिक्षक समाज के हित में माँग करती है कि जिन शिक्षकों के सेवा काल को 10 वर्ष से अधिक का समय हो गया है उन सभी शिक्षकों को पदोन्नत किया जाए और शिक्षा निदेशालय में रिक्त पड़े 28000 पदों को जल्दी से जल्दी भरा जाए ताकि दो वर्षों से बेरोजगार बैठे नौजवानों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके और वह अपनी ऊर्जा से दिल्ली के गरीब, मजदूर व कमजोर छात्रों का भविष्य उज्जवल कर सरकार के सपनों को साकार कर पायें।
जयशिक्षक जय दिल्ली जय भारत
@sftc.com
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !