SFTC की एक आपातकालीन बैठक, जिसमें शिक्षा मँत्री द्वारा शिक्षकों के प्रति अपनाये जा रहे व्यवहार पर चिंता जताई।
सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज (रजि.)
दिल्ली प्रदेश
----------------------------------------------------
दिल्ली के सम्मानित शिक्षक भाईयों/बहनों,
सादर प्रणाम
इतिहास साक्षी है कि जब-जब सरकारों ने शिक्षकों पर जुल्म ढाये हैं, उन्हें शिक्षकों के कोप का भाजन बनना पडा है।
शिक्षक हित के लिए समर्पित SFTC ने एक आपातकालीन बैठक आहूत की, जिसमें दिल्ली के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने शिरकत की।इस बैठक मे शिक्षा मँत्री द्वारा शिक्षकों के प्रति अपनाये जा रहे जिद्दी पूण, द्वेष पूण औऱ दमन कारी रवैये पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। बैठक मे निर्णय लिया गया कि दिल्ली सरकार के सभी 70 विधायकों को SFTC पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाये, ताकि वे सभी विधायक गण भी शिक्षकों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध शिक्षा मँत्री पर दबाव बना सके।
SFTC दिल्ली के शिक्षकों को भरोसा दिलाती है कि शिक्षकों के मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी।शिक्षकों की गरिमा व मर्यादा को जीवित बनाये रखने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
औऱ अंत मे,
"" जरूरत पडी तो हम दें गे ,
लहू का तेल चिरागो के लिए।""
जय शिक्षक। ..... जय दिल्ली।
स्त्रोत : SFTC
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !