Click Here to Calculate your 7th CPC Pay Arrears and New Pay as on 1/1/2016
Click Here to download 7 cpc Pay arrears calculator
Click Here to Calculate and Check GPF Interest w.e.f.1964
सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि.)
दिल्ली प्रदेश
-------------------------*-----------------------*भाईयों/बहनों 🙏🏻
वर्तमान GSTA के एक चुने हुये प्रतिनिधि के द्वारा तत्कालीन GSTA ,SFTC के लिए प्रयोग की गई अभद्र , असंस्कारी, अमर्यादित, अशोभनीय, अनैतिक औऱ अनुशासन हीन भाषा के लिए दिल्ली का शिक्षक समाज कटु शब्दों में निन्दा करता है।
SFTC , वर्तमान GSTA से सवाल करती है कि उसने 12 सालों में कितनी बार चुनाव कराने के लिए आवाज उठाई? एक बार भी नहीं । वर्तमान GSTA ने विपक्ष की भूमिका का ईमानदारी से निर्वाह नहीं किया। जिस भूमिका को आज SFTC निभा रही है। 12 साल बाद भी तत्कालीन GSTA {SFTC} के अथक प्रयासों से ही चुनावी प्रक्रिया पूरी हो सकी।
वर्तमान GSTA दावा कर रही है कि वह प्रिंट मीडिया औऱ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में लगातार शिक्षक हित की बातें उठा रही है परन्तु क्या वर्तमान GSTA दिल्ली के शिक्षकों को पिछले दो वर्षों में कोई भी उपलब्धि प्रदान कर पायी है?
आपको याद दिला दें कि तत्कालीन GSTA ने 2 घंटे बढा हुआ समय 2 दिन में तत्कालीन व वर्तमान शिक्षा मंत्री मा. मनीष सिसोदिया जी से ही वार्ता करके समाप्त करा दिया था औऱ हमारी वर्तमान GSTA दो सालों से अनवरत धरना, प्रदर्शन, हडताल औऱ आन्दोलन करने के बावजूद भी विद्यालयों का 15-15 मिनट का बढा हुआ समय वापिस नहीं करा पाई है।
भाईयो/बहनो, सातवें पे कमीशन में वर्तमान GSTA द्वारा प्रतिनिधित्व न करने का ही प्रतिफल है कि इस बार दिल्ली के शिक्षकों के वेतन में आशानुरूप बढोतरी नहीं हुई है जैसी कि छठे पे कमीशन में तत्कालीन GSTA के महासचिव आदरणीय राजकिशोर शर्मा जी की पॉवर फुल प्लीडिंग के कारण हुई थी।
वर्तमान GSTA के इस अविश्वसनीय कृत्य से दिल्ली के शिक्षक अपने आपको ठगा सा तथा लुटा हुआ महसूस कर रहे हैं।
SFTC , शिक्षक हित में वर्तमान GSTA से माँग करती है कि जैसे देश के गृहमंत्री के आदेश के तहत दिल्ली सरकार में कार्य कर रहे head clerks 18460 पर फिक्स हो गए हैं, ठीक वैसे ही वर्तमान GSTA दिल्ली के शिक्षकों को अपनी केंद्र सरकार से 18460 के आदेश पारित करा कर अपनी बहादुरी का प्रचार व प्रसार करे।
जय शिक्षक जय दिल्ली जय भारत
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !