Click Here to Calculate your 7th CPC Pay Arrears and New Pay as on 1/1/2016
Click Here to download 7 cpc Pay arrears calculator
साथियों
दिल्ली सरकार की दमनकारी नितीयो व शिक्षकों की बर्ख़ास्तगी के विरोध में आज जीएसटीए का प्रतिनिधि मण्डल महामहिम उपराज्यपाल दिल्ली से मिला। शिक्षक उत्पीड़न से लेकर वेतन विसंगती, NGO, SMC की दख़ल, पाठ्यक्रम से छेड़छाड़ आदि सभी मद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।उपराज्यपाल महोदय ने सहानुभूतिपूर्वक सभी बातों को सुना तथा शिक्षक उत्पीड़न को की घोर निंदा की तथा अपने स्तर पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया तथा केन्द्र सरकार से भी सभी मुद्दों पर बात करने का भरोसा दिलाया। साथीयो जीएसटीए सरकार के किसी प्रकार के उत्पीड़न को बर्दाश्त नही करेगी । यह पहली ऐसी सरकार हे जो शिक्षकों व उनके संगतन को नज़रअन्दाज़ कर शिक्षकों का अपमान कर रही हे ।आपसे अपील है कि आप उच्च मनोबल से जीएसटीए के साथ खड़े रहे अच्छे परिणाम अवश्य आयेंगे।
अजय वीर यादव
महासचिव जीएसटीए।
स्त्रोत : GSTA
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !