दिल्ली अध्यापक परिषद् के प्रतिनिधिमण्डल की विशेष शिक्षा निदेशिका, श्रीमती रंजना देशवाल से दिल्ली के राजकीय एंव सहायता प्राप्त विद्यालयों के सन्दर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा
Click Here to Calculate your 7th CPC Pay Arrears and New Pay as on 1/1/2016
Click Here to download 7 cpc Pay arrears calculator
साथियों आज दिनांक 13 जून 2016, प्रातः 11:00 बजे, दिल्ली अध्यापक परिषद् के प्रतिनिधिमण्डल ने, श्री जय भगवान गोयल (अध्यक्ष), दिल्ली अध्यापक परिषद्, की अध्यक्षता में, शिक्षा निदेशालय में, विशेष शिक्षा निदेशिका, श्रीमती रंजना देशवाल से वार्ता कर दिल्ली के राजकीय एंव सहायता प्राप्त विद्यालयों के सन्दर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की ।
चर्चा के प्रमुख विषय रहे:
राजकीय विद्यालयों के सन्दर्भ में :
- विद्यालयों में RTE के अनुसार छात्र अनुपात 1:30 सुनिश्चित किया जाए।
- सभी रिक्त पदों को नियमित भर्ती द्वारा शीघ्र भरा जाए।
- कक्षा 8वीं तक अनिवार्य पास करने की नीति पर शीघ्र पुनर्विचार किया जाए।
- शिक्षा में SMC के माध्यम से राजनीतिक हस्तक्षेप पर प्रतिबन्ध लगाया जाए।
- शिक्षकों की वेतन विसंगति समस्या में कम से कम न्यूनतम वेतनमान देकर तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
- शिक्षकों से सिर्फ और सिर्फ शिक्षण कार्य ही कराया जाए।
- सभी शिक्षकों को ग्रेड बी के अनुसार GIS योजना के अंतर्गत 60 रुपये काटे जाए।
- DGEHS के अन्तर्गत दी जा रही चिकित्सा सुविधा को कैशलेस किया जाए।
- नर्सरी शिक्षकों की पदोन्नति का प्रावधान किया जाए।
- भाषा शिक्षकों को भी अन्य शिक्षकों की भांति ही पदोन्नति का लाभ दिया जाए।
सहायता प्राप्त विद्यालयों के सन्दर्भ में :
- सहायता प्राप्त विद्यालयों को शत प्रतिशत (100%) अनुदान दिया जाए।
- विद्यालय भवन एंव परिसर के रख रखाव के लिए वी.के.एस. दिया जाए।
- सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाए।
- अध्यापिकाओं को सी.सी.एल. दी जाए तथा अथिति शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
- कंप्यूटर सम्बन्धी आवशयक कार्यों के लिए आई.टी. सहायक प्रदान किये जाए।
- योग्य व् अधिनियम के अनुसार प्रबंधकों की नियुक्ति की जाए।
- खेल व् पुस्तकालय के लिए वार्षिक अनुदान दिया जाए।
अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई व् सहमति भी बनी।
इस अवसर पर दिल्ली अध्यापक परिषद् के कार्यकारिणी सदस्य श्री महेश चन्द शर्मा, श्री रूप राम सहरावत, श्री वेद प्रकाश, श्रीमती सरोज शर्मा, श्री ज्ञानेंद्र सिंह मावी, डॉ० शरद कुमार शर्मा, श्री राजेश पालीवाल, श्री मंगल सिंह चौहान एंव श्री ईश्वर चन्द भी मौजूद रहे।
स्त्रोत : SFTC
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !