मनीष सिसोदिया द्वारा शिक्षकों / प्राचार्यों के निलम्बन व बर्खास्ती के विरोध में जी.एस.टी.ए. का पैदल मार्च
साथियों
शिक्षक सम्मान की लड़ाई में 28 मई को केंडल मार्च के दोरान जंतर मन्तर से किए गए शिक्षक आंदोलन के एलान के मुताबिक़ जीएसटीए ने बेलगाम सरकार को पोस्टर के माध्यम से बेनक़ाब किया।आंदोलन की अगली कड़ी में कल 2 जून प्रातः 10 बजे जीएसटीए कार्यालय ओल्ड सेक्रेटेरीयट से मुख्यमंत्री अरविन्द कजरीवाल के आवास तक पेदल मार्च करते हुए जाएँगे तथा उन्हें शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के शिक्षकों विरोधी कार्यशाली की शिकायत करते हुए निलंबित/बर्खास्त शिक्षकों को अविलंब बहाल करने की माँग करेंगे।आप सभी साथियों से अपील हे की आप लगातार शिक्षक आंदोलन को अपनी उपस्थिति से सफल बनाते रहे ।
आपका
अजय वीर यादव
महासचिव जीएसटीए
स्त्रोत : SFTC
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !