7वें वेतन आयोग में न्यूनतम सैलरी 7 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रुपये, एरियर का भुगतान इसी साल : वित्तमंत्री जेटली
Multiply factor remain 2.57 as recommended by 7th CPC no change
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सातवां वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के कैबिनेट के फैसले के बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस आयोग की रिपोर्ट को लागू करने से सरकार पर सालाना 1.02 लाख करोड़ रुपये का सालाना भार आएगा।
जेटली की कही बातों का मुख्य अंश -
- 3 बड़े हाइवे प्रोजेक्टस को कैबिनेट की मंजूरी।
- पंजाब, ओडिशा और महाराष्ट्र में हाइवे का प्रस्ताव।
- महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर बढ़ाने की कोशिश।
- महिलाओं को देर तक काम करने की इजाजत का प्रस्ताव।
- 5वां पे कमिशन आया था तो सरकार को उस पर निर्णय लेने के लिए 19 महीने लगे, जबकि 6वें में 36 महीने लगे थे।
- पे और पेंशन के संबंध में कमिशन की सिफारिशों को सरकार ने स्वीकार किया है। 1 जनवरी 2016 से लागू होंगी।
- 47 लाख सरकारी कर्मचारी और 56 लाख पेंशनर्स पर प्रभाव पड़ेगा।
- निजी सेक्टर से सरकारी सेक्टर की सैलरी की तुलना की गई। निजी सेक्टर से तुलना के आधार पर सिफारिश की गई।
- कमेटी की सिफारिशें आने तक मौजूदा भत्ते जारी रहेंगे।
- सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को अधिकतर स्वीकार किया गया है।
- ग्रुप इंश्योरेंस के लिए सैलरी से कटौती की सिफारिश नहीं मानी।
- इस साल एरियर का 12 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
- क्लास वन की सैलरी की शुरुआत 56100 रुपये होगी।
- वेतन आयोग रिपोर्ट में जो भी कमी है उसे एक समिति देखेगी।
- ग्रैच्युटी को 10 लाख बढ़ाकर 20 लाख किया गया।
- एक्स ग्रेशिया लंपसम भी 10-20 लाख से बढ़ाकर 25-45 लाख रुपये किया गया।
- वेतन आयोग द्वारा सुझाए गए भत्तों पर वित्त सचिव अध्ययन करेंगे और फिर इस अंतिम निर्णय होगा।
इससे पहले जेटली ने ट्वीट कर कहा था कि सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के पेंशन में ऐतिहासिक वृद्धि करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जेटली ने एक ट्वीट में कहा, "सातवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा केंद्र सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनके वेतन और भत्तों में ऐतिहासिक वृद्धि पर बधाई।" वेतन आयोग की सिफारिशों को मिली मंजूरी का लाभ केंद्र सरकार के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। जेटली बुधवार को ही बाद में अन्य विवरणों की और जानकारी देंगे।
Source : NDTV India
Source : NDTV India
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !