लंबित पडे़ STEPPING UP के Cases में GSTA की घोर लापरवाही के संबंध में SFTC का अध्यापकों को आवाहन
सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज
------ ----------- दिल्ली प्रदेश----------- ---------
( शिक्षक हितों की असली हितैषी है SFTC)
🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज
------ ----------- दिल्ली प्रदेश----------- ---------
दिल्ली के सम्मानित शिक्षकों
सादर( शिक्षक हितों की असली हितैषी है SFTC)
भाईयों/बहनों, जहाँ हमारी वर्तमान GSTA तथा अन्य शिक्षक संगठन शिक्षकों के कंधों पर चढकर राजनेताओं के साथ फोटो सेशन मे मशगूल है,वहीं दूसरी ओर आपकी तत्काल ईन GSTA (SFTC) शिक्षक हितों के लिए निरन्तर प्रयासरत है।अभी हाल ही मे SFTC के संज्ञान मे आया है कि दिल्ली के शिक्षकों की STEPPING UP के लिए ORIGINAL SERVICE BOOK के साथ 2776 फाईले ,DCA के transfer होने के कारण तथा 2 माह से नये DCA की नियुक्ति न होने के कारण औऱ हमारी वर्तमान GSTA की घोर लापरवाही के कारण लंबित पडी हुई हैं।
SFTC ने उक्त विषय को गंभीरता से संज्ञान मे लिया है तथा शिक्षा निदेशक से शीघ्रता के साथ नये DCA की नियुक्ति का आग्रह किया है ताकि 1 वर्ष से भी अधिक समय से दर-दर की ठोकरे खा रही फाईलो का मसला हल हो सके।
वर्तमान GSTA के पास शायद अपना घोषणा पत्र खो गया है, इसी लिए वह कह रही है कि हमने अपने सभी वायदे पूरे कर दिये हैं।बस दो वायदे promotion list और 17140 के ऑडर कराना शेष है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य शिक्षक संगठन, जिसकी बुनियाद 18460 दिलवाने पर पडी है, वह भी अब अपने मुख्य मुद्दे से दिल्ली के भोले-भाले शिक्षकों का ध्यान भटकाकर शिक्षा निदेशालय के routine work को अपनी उपलब्धि यॉ बताने मे जरा भी संकोच नही कर रहा है। दिल्ली के शिक्षक वर्तमान परिस्थितियों मे अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है।औऱ बार-बार तत्काल ईन GSTA(SFTC) के सुनहरे कार्यकाल को याद कर पुनः SFTC को शिक्षक हित मे जिम्मेदारी देने की प्रतीक्षा कर रहे है।
जय शिक्षक। जय दिल्ली।। जय भारत।।।🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
स्त्रोत : SFTC
----------------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !