SFTC की शिक्षा मंत्री से अपील दिल्ली के शिक्षकों को भय मुक्त वातावरण में अध्यापन का कार्य करने के लिए प्रेरित करें।
🏻सोसायटी फॉर टीचर्स कॉज(रजि.)
दिल्ली प्रदेश।
........................................................
आज दिनांक 27 मई ,2016 को SFTC की राजकीय सर्वाेदय बाल विद्यालय, रानी झाँसी रोड मे शिक्षा मंत्री के शिक्षकों के प्रति द्वेष पूर्ण व्यवहार को लेकर तथा अखबारों मे दिये गए शिक्षकों के नाम खुले पत्र मे शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुँचाने को लेकर एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली के विभिन्न जिलों के SFTC के पदाधिकारियों ने भाग लिया औऱ शिक्षा मंत्री के द्वारा निर्दोष शिक्षकों के साथ की जा रही अन्याय पूण कार्रवाई की कटु शब्दों मे निन्दा की। बैठक मे SFTC के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने शिक्षा मँत्री को पत्र लिखकर माँग की है कि मँत्री जी विभाग मे 28000 से अधिक रिक्त पडे पदों को भरने की, प्रोमोशन सूची जारी करने की औऱ वेतन विसंगति की समस्याओं का निराकरण करने के बजाय शिक्षकों को हतोत्साहित करने का कार्य कर रहे हैं, जो न्यायोचित नहीं है।शिक्षक भयभीत है। हमारे शिक्षक डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं।
SFTC , मँत्रीजी से करबद्ध निवेदन करती है कि दिल्ली के शिक्षकों को भय मुक्त वातावरण निर्मित कर उन्हें खुले मन से अध्ययन अध्यापन का कार्य करने के लिए प्रेरित करें।
स्त्रोत : SFTC
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !