"शिक्षक न्याय मंच" की GSTA से मांग दिल्ली के छोटे- बड़े सभी संग़ठनो को सम्मान के साथ एक मंच पर ले कर आये।
शिक्षक न्याय मंच (रजि)
______________________
अजयवीर जी
महासचिव GSTA
आज के अखबारों मे कल की घटना के विषय मे सरकारी पत्र पढ़ कर सरकार की शिक्षकों के प्रति सोच पुनः स्पष्ठ हो गई। कल शिक्षक न्याय मंच आपके साथ रहा, लेकिन आपकी कार्यशैली और दूसरे संग़ठनो के प्रति व्यवहार मे सुधार की हम मांग करते है क्योंकि कल की GSTA की उपस्थिति(संख्या) और आपका हमारे प्रति व्यवहार कुछ और ही बयान करता है। "शिक्षक न्याय मंच" आपसे मांग करता है कि अपनी हठधर्मिता छोड़ कर खुल ह्रदय से दिल्ली के छोटे- बड़े सभी संग़ठनो को सम्मान के साथ एक मंच पर ले कर आये और एक आपातकालीन मीटिंग रखें। ये समय एकजुट होने का राजनीति बाद मे कर लेना। शिक्षक न्याय मंच GSTA के साथ खड़ा है पर आत्म सम्मान की उम्मीद के साथ।
जय शिक्षा जय शिक्षक
शिक्षकों के प्रति सत्ता की दुर्भावना पर चार पंक्तियाँ......
"सत्य छिपाने की दिल्ली में,
कोशिश खर-पतवारों से,
नमी दिलों की सूख रही
है अब हिटलरी बयारों से।
चाणक्य चोर नज़र आते
हैं घनानंद के मंत्री को,
अहंकार है बोल रहा अब
सत्ता के गलियारों से।"
@विष्णु भट्ट
स्त्रोत : SNM
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !