GSTA द्वारा संयुक्त संघर्ष की रूपरेखा तैयार करने के लिए सर्वदलिय बैठक बुलाई जाये-प्रगतिशील राजकीय शिक्षक मंच, दिल्ली
"प्रगतिशील राजकीय शिक्षक मंच, दिल्ली"
मित्रों,
हमारे कुछ साथियों के निलंबन व बरखास्तगी के विरोध में एवं सेमिनार के स्थान बदलने की मांग को लेकर आज प्रातः दिनांक 23 मई 2016 को GSTA के आह्वान पर माननीय शिक्षामंत्री के आवास पर उपस्थित हम सब ने जो नज़ारा देखा उससे यह स्पष्ट हो गया कि GSTA सिर्फ अपने 'लोकतान्त्रिक दम' पर शिक्षकों के मान-सम्मान की लड़ाई नहीं लड़ सकती ।
मंत्री जी ने दो टुक शब्दों में हमारी मांगों के प्रति बेरुखी दिखाई । ऐसे में GSTA को चाहिए कि अपनी शक्ति को और प्रबल करने के लिए अन्य सभी संगठनों को साथ लेकर 'संघर्ष' को ऐतिहासिक दिशा देने की ओर बढे । यह वक्त की माँग है ।
अतः "प्रगतिशील राजकीय शिक्षक मंच, दिल्ली" आज औपचरिक रूप से यह माँग करता है कि GSTA द्वारा एक सर्दलीय बैठक बुलाई जाय जिसमे संयुक्त संघर्ष की रूपरेखा तय हो सके ।
निवेदक
"प्रगतिशील राजकीय शिक्षक मंच, दिल्ली"
स्त्रोत : PRSM
------------------------------------------------------------
साथियों,
सभी की जानकारी के लिए हम यह बताना चाहते हैं कि दिल्ली स्कूल टीचर्स फोरम किसी भी टीचर्स ग्रुप से नही जुड़ा हुआ है। यह जानकारी ओर आपसी विचार शेयर करने का सांझा प्लेटफॉर्म है।
काेई भी टीचर्स ग्रुप टीचर्स के हित में किये गये कार्यों को, इस प्लेटफार्म पर प्रकाशित करने के लिए हमें भेज सकता है। हमें किसी भी ग्रुप से संबंधित जो भी जानकारी मिलती है उसे यहाँ प्रकाशित कर देते हैं। लगभग 6000 अध्यापक इस मंच से फेसबुक, गूगल+ और ई-मेल जुडे हुए है। सभी अध्यापकों से निवेदन है कि वे ज्यादा से ज्यादा इस मंच को अपने साथियों के साथ शेयर करें ।
धन्यवाद
Contact us : myedudel@gmail.com
0 Comments:
Speak up your mind
Tell us what you're thinking... !